Advertisement
छापेमारी में पूरे जिले से 59 गिरफ्तार
36 अजमानतीय वारंट निबटाये गये औरंगाबाद (नगर) : जिले में 11 स्थानों पर शराब बिक्री व सेवन करनेवाले के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इसमें नवीनगर थाने की पुलिस ने शराब बांटने के मामले में प्रदीप कुमार व दीपक पांडेय, निवासी जय नगर थाना, नवीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. वहीं, जम्होर थाने की पुलिस […]
36 अजमानतीय वारंट निबटाये गये
औरंगाबाद (नगर) : जिले में 11 स्थानों पर शराब बिक्री व सेवन करनेवाले के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इसमें नवीनगर थाने की पुलिस ने शराब बांटने के मामले में प्रदीप कुमार व दीपक पांडेय, निवासी जय नगर थाना, नवीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.
वहीं, जम्होर थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर को जब्त किया है, साथ ही प्राथमिकी दर्ज की है. सिमरा थाने की पुलिस ने मारपीट व गोलीबारी करने के आरोपित रंजीत पासवान निवासी बहादुरपुर को गिरफ्तार किया. रिसियप थाना पुलिस ने गबन के आरोपित साकेत कुमार सिंह निवासी सिमरा बिगहा को गिरफ्तार किया. दाउदनगर पुलिस ने अपहरण के मामले में पति-पत्नी महेंद्र पासवान व कंचन देवी, निवासी रेपुरा को गिरफ्तार किया.
ओबरा पुलिस ने मारपीट के आरोपित सीताराम राम निवासी कुराइपुर बिगहा को गिरफ्तार किया. हसपुरा थाने की पुलिस ने मारपीट के आरोपित दो सहोदर भाई मोहम्मद मोकराम अंसारी व मोहम्मद मुजम अंसारी, निवासी तेतराही को गिरफ्तार किया. हसपुरा पुलिस ने ही मारपीट के आरोपित मुकेश गिरी, अनिल गिरी निवासी शंकरपुर को गिरफ्तार किया है. उपहारा पुलिस ने मारपीट के आरोपित विनोद कुमार निवासी बलउरा जिला अरवल को गिरफ्तार किया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने करियावा गांव से संतोष राम, बदरी बिगहा गांव से विनय कुमार, पिंटू कुमार व रामरेखा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी बाबू राम ने कहा कि अभियान के दौरान 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया व 36 अजमानतीय वारंट निष्पादित किये गये हैं. वाहन चेकिंग के दौरान तीन दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किये गये हैं, जिनमें नगर थाने ने 16, मुफस्सिल थाने ने सात, बारुण थाने ने छह, नवीनगर थाने ने एक, पौथू थाने ने चार, कासमा थाने ने तीन व दाउदनगर थाने ने एक वाहन को जब्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement