औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. सुरक्षा की कमान कैंप जोनल आइजी नैयर हसनैन खां संभाल रखे हैं. इनके अलावा मगध प्रमंडल के आयुक्त लियांग तुंगा, मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार के अलावा जिलाधिकारी कंवल तनुज,
पुलिस अधीक्षक बाबू राम सहित अन्य पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके अलावा पूरे शहर में भारी संख्या में सुरक्षा बालों की तैनात की गयी है. सर्किट हाउस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन शहर में हुआ उस वक्त पुरानी जीटी रोड को सील कर दिया गया था.