हसपुरा : हसपुरा बाजार के चौराही रोड, पोस्टऑफिस रोड, आदर्श नगर, मुख्य बाजार, कनाप रोड मुहल्ले में बिजली की लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ता बताते है कि दिन में तो किसी तरह काम चल जाता है, लेकिन शाम ढलते लो वोल्टेज के कारण बिजली रहने के बावजूद पंखा चलना तो दूर बल्ब की रोशनी भी नहीं मिलती है,
जिससे विद्यार्थियों को पढ़ना भी मुश्किल हो जाता है. उपभोक्ता शकुंतला देवी, मंजु देवी, सुजीत कुमार लाला, अविनाश कुमार मिकु, सुनील खत्री, सुरेश आर्य, कारू प्रसाद, संजय कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण घर में बिजली के उपकरण खराब हो गया है,जिसे लेकर विद्युत कर्मियों ने कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया.