Advertisement
डुमरा में पुलिस ने शाजदा के पड़ोसियों से की पूछताछ
औरंगाबाद (ग्रामीण) : अंबा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की शाजदा खातून द्वारा मुख्यमंत्री से सुरक्षा या मौत की इजाजत मांगने की खबर छपते ही पुलिस हरकत में आयी. बुधवार की सुबह-सुबह अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ डुमरा पहुंचे व संबंधित मामले की गंभीरता से छानबीन की. जिन पड़ोसियों पर महिला ने […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : अंबा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की शाजदा खातून द्वारा मुख्यमंत्री से सुरक्षा या मौत की इजाजत मांगने की खबर छपते ही पुलिस हरकत में आयी.
बुधवार की सुबह-सुबह अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ डुमरा पहुंचे व संबंधित मामले की गंभीरता से छानबीन की. जिन पड़ोसियों पर महिला ने मारपीट व डायन के साथ गलत संबंध बनाने का आरोप लगाया है, उन सभी पड़ोसियों से पूछताछ की गयी. गांव के अन्य लोगों से भी पुलिस ने काफी देर तक मामले से संबंधित जानकारी ली. पता चला कि जिस वक्त पुलिस डुमरा गांव में गयी थी, उस वक्त शाजदा खातून या उसके बच्चे गांव में नहीं थे. वैसे यह भी जानकारी मिली है कि वह रहम बिगहा गांव में भी रहती है.
थानाध्यक्ष बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की गयी, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. जिन पड़ोसियों पर महिला ने आरोप लगाया है, वह किसी भी बात से या महिला के आरोपों से पूरी तरह इनकार कर रहे हैं. फिर भी जांच चल रही है.
लोगों ने लगाया अनैतिक कार्यों का आरोप
थानाध्यक्ष ने बताया कि शाजदा खातून के आरोपों की जब जांच की गयी, तो मामला कुछ और ही निकला. शाजदा की बेटी से छतरपुर के मोहम्मद आलम नामक व्यक्ति का अनैतिक संबंध है.
बार-बार वह उसके घर आता-जाता है. इससे पड़ोसियों को बदनामी का डर सता रहा था. पड़ोसियों ने जब इसका विरोध किया, तो उन पर आरोप लगाये गये. गांव के कई लोगों से भी पूछताछ की गयी, तो इसी बात का पता चला. इधर, पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि अंबा थाने की पुलिस से मामले की जांच करायी गयी. जांच में पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है.
फिर भी जिन पड़ोसियों ने महिला को परेशान किया है, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह अपनी हरकत से बाज आयें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि डुमरा गांव की शाजदा खातून ने मुख्यमंत्री, विधानसभा में विपक्ष के नेता, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक खत लिख कर सुरक्षा या मौत की इजाजत मांगी थी.
झूठ बोल रहे हैं पड़ोसी
एक तरफ महिला अपने आरोपों पर पूरी तरह कायम है, तो दूसरे तरफ आरोपित पड़ोसी उसे ही कसूरवार ठहरा रहे हैं. पुलिस भी महिला के आरोपों के खिलाफ बयान दे रही है. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि कौन सही बोल रहा है और इस मामले में कितनी सच्चाई है.
एक तरफ पुलिस उसके गांव में जांच कर रही थी, तो दूसरे तरफ महिला अंबा थाने के लिए पहले ही निकल चुकी थी. अंबा थाने में जाने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों को देख कर वह ब्लॉक परिसर में चली गयी. शाजदा खातून ने स्पष्ट कहा कि जिन पड़ोसियों पर वह आरोप लगा रही है, वह झूठ बोल रहे हैं. पुलिस भी उनकी मदद कर रही है.
शाजदा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि जब उसे न्याय नहीं मिला, तब उसने सीएम को खत लिखा और वह अपने बयान पर कायम है. अब जो आरोप लग रहे हैं, वह पूरी तरह बेबुनियाद है. हमें न्याय चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement