– सुजीत कुमार सिंह –
औरंगाबाद : जिला परिवहन कार्यालय के दलालों के दुकानों में की गयी छापेमारी के बाद पकड़े गये दलालों को छुड़ाने के लिए मंगलवार को थाने में भीड़ लगी रही. हाजत के पास तो मेला लगा रहा. सभी में बेचैनी, कोई कह रहा था कि बस सर से बात हो रही है, अब छुटने वाले है. कोई ‘माल’ तैयार रखने को.
लगातार कई व्यक्तियों के मोबाइल घनघना रहे थे. एक व्यक्ति ने तो यहां तक कहा कि जितना ‘माल’ लगेगा चिंता नहीं है. यानी कि थाने से दलालों को छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया. कुछ बात निकल कर सामने भी आयी कि एसपी साहब पकड़े है. थाने का इसमें कोई रोल नहीं है.
पुलिस पदाधिकारी भी बेचैन रहे. मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों की लंबी कतार लगी रही. दलालों को छुड़ाने व उनका हाल जानने के लिए कई सफेदपोश नगर थाने में दिखे, वे भी बेचैन रहे. राजनीतिक पार्टियों में अपना अहम किरदार निभाने वाले लोगों की राजनीति यहां फेल दिखी. कई तो कई घंटे अपने समय बिताये. लेकिन अंतत: किसी की नहीं चली. सभी को जेल भेज दिया गया.