तैयारियों की समीक्षा को लेकर हुई बैठक
औरंगाबाद (कोर्ट) : संकल्प रैली व कपरूरी ठाकुर जयंती को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की. 19 जनवरी को गया में संकल्प रैली व 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कपरूरी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी.
पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में दोनों कार्यक्रमों में भारी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण कार्य व पंचायती राज विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ भीम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संकल्प रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर पार्टी की एकजुटता का प्रदर्शन करें.
भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद विरोधी जिस प्रकार से साजिश कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं, इन कार्यक्रमों के माध्यम से विरोधियों को बेनकाब किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि कपरूरी ठाकुर ईमानदार व संघर्ष के प्रतिमूर्ति थे. उनके पदचिह्नें पर उनकी पार्टी चल रही है और उनके सिद्धांतों पर अमल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी विकास की ओर अग्रसर है.
रफीगंज विधायक अशोक सिंह व नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र से भी काफी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक में संकल्प रैली व कपरूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया गया.
कुटुंबा विधायक ललन राम व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, पूर्व विधायक रेणु देवी ने भी लोगों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.
इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद शंकर दयाल सिंह, संगठन प्रभारी राधाकृष्ण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह, तज्जमुल खां, शिवशंकर निषाद, प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह, जहीर अहसन आजाद, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार कुमार सिंह उर्फ रिंकू, इरशाद आलम, शैलेंद्र कुमार दुबे, प्रमोद सिंह, त्रिपुरारी सिंह, ओमकार नाथ सिंह, अभिषेक कुमार, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुसुम देवी, शोभा देवी, निखिल कुमार, प्रतीम चंद्रवंशी, सीताराम दुखारी, शिवलाल मेहता, शांति देवी, कमलेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, विनोद, मुजफ्फर इमाम कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.