Advertisement
अधौरा में आग से 26 घर राख
ओबरा (औरंगाबाद) : आेबरा प्रखंड के डिहरा पंचायत के अधौरा गांव में मंगलवार की दोपहर दर्जनों घर में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सीओ कारा प्रकाश ने दाउदनगर से अग्निशमन दल को बुलवा कर आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि […]
ओबरा (औरंगाबाद) : आेबरा प्रखंड के डिहरा पंचायत के अधौरा गांव में मंगलवार की दोपहर दर्जनों घर में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सीओ कारा प्रकाश ने दाउदनगर से अग्निशमन दल को बुलवा कर आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुंचे बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि गांव के नेली ठाकुर,राजेंद्र ठाकुर, अर्जुन ठाकुर,भीम ठाकुर, सरदार ठाकुर, मंजी ठाकुर, संजय ठाकुर, रामजी ठाकुर, रक्षा चौधरी, गंगा चौधरी, रामाशीष चौधरी, रामचंद्र चौधरी, प्रमोद चौधरी, बिहारी ठाकुर, संतोष ठाकुर, बिरजू चौधरी, रामचंद्र ठाकुर, बसंत चौधरी, ददन चौधरी, बुधा चौधरी, अनिल ठाकुर, विनोद चौधरी, कृष्णा चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, रामपुकार सहित 26 लोगों के घर आग से जल गये हैं.
सीओ ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को राजस्व कर्मचारी की जांच रिपोर्ट के बाद सहायता राशि दी जायेगी. बीडीओ ने सभी पीड़ितों को चूड़ा-गुड़ उपलब्ध कराया. इस मौके पर मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, योगेंद्र प्रसाद, चितरंजन सिंह व जिला पर्षद प्रत्याशी सरोज देवी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement