औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं का आने का सिलसिला जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, सांसद दिल्ली चले गये हैं, बावजूद लोग उनसे मिलने आ रहे हैं.
सांसद प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन विश्वकर्मा अपने समर्थकों के साथ व जयनंदन पांडेय, सुनील कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी भी सिंह कोठी पहुंचे और सभी ने सांसद के भाजपा में आने का स्वागत किया.
सांसद के प्रति रुझान बढ़ी
पूर्व मंत्री व गया के विधायक डॉ प्रेम कुमार अपने औरंगाबाद आगमन के दौरान कहा था कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व, जो भी निर्णय लेगा, उसे हम स्वीकार करते हैं. यही हमारी पार्टी की सिद्धांत है. डॉ प्रेम कुमार के इस बयान से सांसद सुशील कुमार सिंह से मिलने वाले भाजपाइयों के हौसले और बुलंद हुए हैं.
जागरण मंच भी खुश
हिंदू जागरण मंच की बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी. इसमें डॉ अरविंद कुमार पांडेय, संतोष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार राय, विनोद कुमार ठाकुर, विश्वजीत राय, कामदेव राय, वीरेंद्र पासवान,चन्देश्वर यादव प्रमुख रूप से शामिल हुए. बैठक में सांसद के भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया गया. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने दी.
‘भाजपा में स्वागत’
भाजपा देव प्रखंड मंडल के उपाध्यक्ष सतीश कुमार मिश्र ने सांसद को भाजपा में आने का स्वागत किया है.उन्होंने कहा कि पार्टी में सुशील बाबू आ रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हमलोग उनके आने का स्वागत करते हैं.