इंटर फॉर्म में शुल्क वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर के विभिन्न कॉलेजों में इंटरमीडिएट परीक्षा फार्म शुल्क में वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. शहर के सिन्हा कॉलेज, किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज व रामलखन सिंह यादव कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा फार्म शुल्क में वृद्धि कर दी गयी थी.
अभाविप के सदस्यों ने तीनों कॉलेजों में शनिवार को जम कर हंगामा करते हुए कॉलेज प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सिन्हा कॉलेज को छोड़ कर अन्य दोनों कॉलेजों में शुल्क में हुई बढ़ोतरी को वापस लिया गया.
सिन्हा कॉलेज में प्रशासनिक भवन के सामने अभाविप के सदस्यों ने जम कर हंगामा किया. यहां इंटरमीडिएट की परीक्षा फार्म भरने में तीन हजार रुपये लिये जा रहे थे, जिसका विरोध छात्र संघ के सदस्यों ने किया. किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में भी इसी फार्म के लिए 2840 रुपये लिये जा रहे थे.
प्रदर्शन के बाद इस 250 रुपये कम किये गये. इसी तरह रामलखन सिंह यादव कॉलेज में भी शुल्क को बढ़ाते हुए 2015 रुपये लिये जा रहे थे. यहां भी अभाविप के सदस्यों ने कॉलेज प्रशासन से बात की, फिर शुल्क में वृद्धि को कम किया गया.
अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशि कुमार, प्रदेश सह मंत्री दीपक कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार, मोन सिंह, बबलू कुमार, नारायण,पंकज, प्रिंस, मिथुन, धर्मेद्र कुमार, अभिषेक, रंजन, रिशु, सूरज आदि ने शुल्क वृद्धि का जम कर विरोध किया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशि कुमार ने बताया कि इन कॉलेजों में मनमाना शुल्क में वृद्धि कर दी गयी है. कॉलेज प्रशासन द्वारा शुल्क में वृद्धि करने का निर्णय ले लिया जाता है, जो छात्रों के हीत में नहीं होता.
उन्होंने कहा है कि इससे गरीब तबके के छात्र काफी परेशान होते है. सिन्हा कॉलेज के उप प्राचार्य सीएस पांडेय ने कहा कि छात्रों द्वारा बेवजह हंगामा किया जा रहा है. प्राचार्य नहीं है. उन्हें इसकी जानकारी दी जायेगी.