27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग जा गले फिर ये हसीं रात हो ना हो

औरंगाबाद (कोर्ट) : 2013 को विदाई देने व 2014 के स्वागत में लोगों ने जम कर धमाल मचाया. इसके लिए होटल सूर्य बिहार द्वारा जोरदार व्यवस्था की गयी थी. खुशियां मनाने के लिए मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पटना व इलाहाबाद सहित अन्य जगहों के कलाकारों ने जलवा बिखेरा. […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : 2013 को विदाई देने व 2014 के स्वागत में लोगों ने जम कर धमाल मचाया. इसके लिए होटल सूर्य बिहार द्वारा जोरदार व्यवस्था की गयी थी. खुशियां मनाने के लिए मंगलवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इसमें पटना व इलाहाबाद सहित अन्य जगहों के कलाकारों ने जलवा बिखेरा. गायक अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा गाये गये सदाबहार गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद गायिका हेमा गुप्ता की ‘लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो ना हो, शायद इस जनम में मुलाकात हो ना हो’ गीत पर दर्शक झूम उठे. पर हेमा यहीं नहीं रूकीं और एक के बाद एक खूब सूरत नगमें पेंश कीं.

हेमा द्वारा गायी गई गीत कि- उनसे मिली नजर की मेरे होश उड़ गये, ऐसा हुआ असर कि मेरे होश उड़ गये को दर्शकों ने काफी सराहा. अमिताभ श्रीवास्तव ने ‘तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं’, ‘ डम-डम डिगा-डिगा मौसम भिगा-भिगा’ व सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती जैसे कई गानों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही रात के 12 बजे तो लोगों ने नए साल का जोरदार स्वागत किया व एक-दूसरे को बधाई दी.

दर्शकों ने इस दौरान लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. इस मौके पर होटल सूर्य बिहार के संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार, डॉ अमित कुमार, गोकुल सेना के संजय सज्जन सिंह, रंगकर्मी आफताब राणा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें