Advertisement
गंदगी फैलायी, तो भुगतेंगे
देव चैती छठ मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. सूर्यनगरी में सुरक्षा से लेकर पेयजल, स्वास्थ्य, रोशनी व पेयजल के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सड़कों को भी दुरुस्त किया जायेगा. नालियों की सफाई की जायेगी़ गंदगी फैलानेवालों पर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. औरंगाबाद(नगर) […]
देव चैती छठ मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. सूर्यनगरी में सुरक्षा से लेकर पेयजल, स्वास्थ्य, रोशनी व पेयजल के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सड़कों को भी दुरुस्त किया जायेगा. नालियों की सफाई की जायेगी़ गंदगी फैलानेवालों पर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है.
औरंगाबाद(नगर) : देव चैती छठ मेले को लेकर शनिवार को देव प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम कंवल तनुज ने की. बैठक में एसपी बाबू राम भी मौजूद थे.
बैठक में डीएम ने कहा कि इस वर्ष सूर्यनगरी देव में चैती छठ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. यहां बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से भी छठ व्रती पहुंचते हैं. छठ व्रतियों के आने-जाने व ठहरने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई ठोस कदम उठाये जायेंगे. देव मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बिजली व सड़क की भी सुविधाएं दी जायेंगी. पर्याप्त मात्रा में दूध व पेयजल की भी व्यवस्था की जायेगी. खराब चापाकलों की मरम्मत करायी जायेगी. पानी टैंकर की भी व्यवस्था होगी. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है.
बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि देव में पेयजल की समस्या अधिक उत्पन्न होती है. इस पर डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को खोजा, लेकिन वे नहीं मिले. इस पर डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
डीएम ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को युद्धस्तर पर नालियों की सफाई कराने का निर्देश दिया. दुकानदारों से अनुरोध किया कि नाली में गंदगी नहीं फेंकें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. नाली पर ढक्कन नहीं दिये जाने पर डीएम ने संबंधित ठेकेदार पर 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
साथ ही कहा कि पूर्व में भी नाली पर ढक्कन लगाने का निर्देश दिया गया था. सूर्यकुंड तालाब में पर्याप्त पानी की उपलब्धता के लिए चौरसियानगर व बरईबिगहा से पानी लाने की बात कही गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई भी श्रद्धालु सीधे सूर्य मंदिर नहीं पहुंचेंगे, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से केताकी मोड़ देव गोदाम होते हुए तालाब पर पहुंचेंगे और यहां से मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर जाने का रास्ता वनवे होगा.
बैठक में एडीएम रामअनुग्रह सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डा. आरपी सिंह, डीपीआरओ मुकेश कुमार मुकूल, एसडीपीओ पीएन साहू,बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ रामकुमार रमण, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो. समीर, धार्मिक न्यास समिति के कोषाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद चौरसिया, सदस्य भूपेश कुमार, पुजारी सच्चिदानंद पाठक, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता, गंगा भास्कर, शिवपूजन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement