औरंगाबाद (नगर) : एक तरफ सरकार हर जिले में 24 घंटे बिजली देने की दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद शहरवासियों को चार से पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इसके कारण काफी परेशानी हो रही है.
शहर के लोगों को कहना है कि बिजली विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. फिर भी बिजली नहीं दी जा रही है. यही नहीं जिलाधिकारी द्वारा यह भी चेतावनी दी जाती है कि एक माह से ऊपर बिजली का बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन को काट दिया जायेगा. क्योंकि बिजली बिल जमा करने पर ही बिजली की आपूर्ति की जायेगी.
जब सभी उपभोक्ता नियमित बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं, तो क्यों नहीं बिजली सही तरीके से मिल रही है. इधर, शहर में बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण शहरवासी में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और कभी बिजली विभाग के प्रति गुस्सा भड़क सकता है.
बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से शहर बिजली की आपूर्ति दिन में नहीं हो पा रही है. इसके कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठान का कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं साइबर कैफे में अंधेरा छाया हुआ रहता है.
दुकानदार गुड्डू कुमार, दीपक कुमार, मो परवेज का कहना है कि विभाग द्वारा महीना लगते ही बिल भेज दिया जाता है और पैसे के लिये दबाव बनाया जाता है.जब इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि तार बदलने का काम हो रहा है. इसके चलते बिजली की आपूर्ति दिन में ठप रह रही है.