औरंगाबाद (ग्रामीण) : मंगलवार को विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल बिगना निकानगर यारी के में बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय की ओर से राज्य स्तरीय खेलकूद में सम्मिलित छात्र-छात्राओं, जूनियर रेडक्रॉस राज्यस्तरीय इंटर स्कूल एथलेटिक्स, पेटिंग, क्विज और मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया गया.
सांस्कृतिक संध्या में बेहतर प्रस्तुति के लिए भी अवार्ड दिये गये. अवार्ड ऑफ मेरिट, अवार्ड ऑफ ऑनर, अवार्ड ऑफ एप्रीसियेशन तथा अवार्ड ऑफ कौन्सिलेशन के तहत 97 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
विद्यालय के निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह ने कहा कि बच्चों को वर्ष 2013-14 सत्र की समाप्ति पर अपने ज्ञान कौशल और अनुभव से समन्वित होकर नये उत्साह के साथ सपने देखने व साकार करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. पुरस्कार बच्चों को ज्ञान व विवेक के सृजन के साथ जीवन के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा स्वरूप प्रदान किये गये हैं. निदेशक ने नये वर्ष में ज्ञान तरंग सीजन-चार की शुरुआत करने की घोषणा भी की. प्राचार्य एनके सिंह ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे एक ऐसा पुष्प बनने का प्रयास करें जिसे हर कोई तोड़ना चाहे.
इस मौके पर व्यवस्थापक अजीत कुमार, संगीत शिक्षक एसके पुरयार, अनूप सिन्हा, विजय कुमार, ओपी सिंह, आंचल सिंह, विकास सिंह, अनिल पांडेय उपस्थित थे. अवार्ड ऑफ मेरिट पुरस्कार सुप्रिया मिश्र, वंदना सिंह, आकांक्षा कुमारी, रश्मि प्रिया, प्रियंका, शुभम, स्वेता, खुशबू, नम्रता, रूपांजलि को दी गयी. जबकि उन्नति, सना, रानी, वीणा, नेहा व रविराज को अवार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.