Advertisement
बारुण सब स्टेशन के सीआरडब्ल्यू कार्यालय में लगी भीषण आग
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले के बारुण पावर सब स्टेशन के सीआरडब्ल्यू कार्यालय में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना में करीब 175 ट्रांसफाॅर्मरों के साथ अन्य सामान व ट्रांसफाॅर्मर में डाला जानेवाला तेल जल गया. पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. देर शाम तक दमकल विभाग के कर्मचारी […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले के बारुण पावर सब स्टेशन के सीआरडब्ल्यू कार्यालय में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना में करीब 175 ट्रांसफाॅर्मरों के साथ अन्य सामान व ट्रांसफाॅर्मर में डाला जानेवाला तेल जल गया. पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. देर शाम तक दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे.
बारुण पावर सब स्टेशन के सीआरडब्ल्यू कार्यालय में इतनी भीषण आग लगी कि करीब 200 फुट की ऊंचाई तक धुआं उठ रहा था. आग की सूचना पर आसपास के लोग पावर सब स्टेशन पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मौके पर अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंचा और विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, जो देर शाम तक जारी रहा. ठेकेदार अनिल कुमार ने बताया कि आग से रिपेयर के लिए रखे गये 175 ट्रांसफाॅर्मर नष्ट हो गये. करीब 10 लीटर तेल भी जल गया. सूचना है कि बिजली विभाग के अधिकतर पदाधिकारी व कर्मचारी होली की छुट्टी पर हैं.
घटना की सूचना बिजली विभाग के औरंगाबाद जिला कार्यालय को दी गयी है. विभाग के कनीय अभिंयता (जेइ) अरमान अंसारी ने बताया कि अभी वह छुट्टी पर हैं, लेकिन बारुण पावर सब स्टेशन में लगी आग के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement