Advertisement
1388 लोगों ने भरे परचे
पंचायत चुनाव. नामांकन के अंतिम दिन उमड़ा जनसैलाब औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद प्रखंड में चौथे चरण में छह मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को सैकड़ों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियाें व समर्थकों की भीड़ उमड़ी. मुखिया पद के लिए जम्होर पंचायत से मनोज कुमार […]
पंचायत चुनाव. नामांकन के अंतिम दिन उमड़ा जनसैलाब
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद प्रखंड में चौथे चरण में छह मई को होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को सैकड़ों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियाें व समर्थकों की भीड़ उमड़ी. मुखिया पद के लिए जम्होर पंचायत से मनोज कुमार चंद्रवंशी व नंदू दास, इब्राहिमपुर पंचायत से रामस्वरूप यादव, बालमुकंुद यादव, ओरा से जनक देवी, फेसर से मनी देवी,इंदू देवी, खैराबिंद से गौरव कुमार, सुमन सिंह, कर्मा भगवान से वीरेंद्र राम, झलखी देवी, कुरम्हा से अभिराम विश्वकर्मा, बेला से बबिता देवी, नौगढ से संध्या देवी मंझार से पुप्पा देवी,
पड़रावा से नंदा देवी, मृत्युंजय कुमार, पोखराहा से नसीमा बानो, प्रीति कुमारी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सरपंच के लिये पड़रावा से नागेंद्र कुमार रंजन, खैराबिंद से अभिषेक कुमार, महेंद्र राम, कर्मा भगवान से रीना देवी, सरिता देवी, कुरम्हा से मिथिलेश राम, फेसर से समुंद्री देवी, ललिता देवी, नौगढ से उर्मिला मिश्र, बेला से शारदा देवी, ओरा से नीलम देवी, जम्होर से संजय चौधरी, मंझार से युगल महतो, पंचायत समिति पद के लिए पड़रावा से नीरू सिंह,सरिता देवी, पोखराहां से सुनैना देवी व शीला देवी, जम्होर से अरविंद कुमार व गोपाल सिंह, बेला से सरिता देवी, कमला देवी व माधुरी देवी, कर्मा भगवान से चंद्रशेखर पासवान, खैराबिंद से प्राणपति देवी व आशा देवी, फेसर से मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी, इब्राहिमपुर से मंगल राम व शिवशंकर राम, नौगढ़ से निर्मला देवी, खैरामिर्जा से कमला देवी व तिलकेश्वरी देवी, फेसर से फुलकुमारी देवी नेपरचा दाखिल किया. इसके अलावी वार्ड सदस्य के लिए 69 व पंच के लिए 92 लोगों ने नामांकन किया.
निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि अब तक मुखिया पद के लिए कुल 195, सरपंच पद के लिए 95, पंचायत समिति सदस्य के लिए 44, वार्ड सदस्य के 692 व पंच के लिए 262 सहित 1388 लोगों ने नामांकन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement