11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 करोड़ का कारोबार प्रभावित

मांगों को लेकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल चले गये. इससे जिले में बैंक की 64 शाखाओं में ताला लटका रहा. पहले दिन करीब 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. बैंक बंदहोने से ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. औरंगाबाद (नगर) : अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक अधिकारी व कर्मचारी […]

मांगों को लेकर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल चले गये. इससे जिले में बैंक की 64 शाखाओं में ताला लटका रहा. पहले दिन करीब 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. बैंक बंदहोने से ग्राहकों को काफी परेशानी हुई.
औरंगाबाद (नगर) : अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक अधिकारी व कर्मचारी संगठन के संयुक्त अाह्वान पर जिले में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी गुरुवार से दो दिनों की हड़ताल पर चले गये. हड़ताल के कारण बैंक की करीब 64 शाखाओं में ताले लटकते रहे. पहले दिन करीब 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
हड़ताली बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने महासचिव श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में औरंगाबाद स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंक अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारी विरोधी नीति अपनायी है. बैंकों के निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही पेंशन समाप्त किया जा रहा है.
सभी बैंक कर्मचारी इसका विरोध करते हैं. यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. एक तो सरकार द्वारा बैंक कर्मचारियों को कोई नयी सुविधा नहीं दी जा रही है, वहीं पहले से मिल रहीं सुविधाओं को भी समाप्त किया जा रहा है. इस मौके पर अचल कुमार सिन्हा, मिलशेखर, सुनील कुमार, राजेश रोशन, बजरंग लाल, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपांकरनाथ सिंह व रजनीकांत रंजन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें