Advertisement
बकाया पैसों को लेकर भिड़े दो पक्ष, सात जख्मी
कपसिया गांव की घटना, घायलों में पिता-पुत्र भी औरंगाबाद (ग्रामीण) : उधार के पैसे को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस घटना में पान व्यवसायी सहित सात लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल महेंद्र प्रसाद, उनके पुत्र मंटू कुमार, टिंकू कुमार व पुरुषोत्तम कुमार […]
कपसिया गांव की घटना, घायलों में पिता-पुत्र भी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : उधार के पैसे को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इस घटना में पान व्यवसायी सहित सात लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल महेंद्र प्रसाद, उनके पुत्र मंटू कुमार, टिंकू कुमार व पुरुषोत्तम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. दूसरे पक्ष से घायल ओरा गांव के सोनू यादव का भी इलाज हो रहा है.
सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घायलों का बयान लिया. घायल मंटू कुमार ने पुलिस को बताया है कि सोनू यादव पर पूर्व से बकाया चला आ रहा है. गुरुवार की शाम उससे बकाये पैसे की मांग की गयी. इसी को लेकर विवाद हो गया. कुछ देर बाद सोनू के साथ 20 से 25 लोग पहुंचे और उसके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट करनेवालों में सोनू के अलावा अक्षय कुमार, सुनील यादव, मुन्ना यादव व वीरेंद्र यादव आदि भी शामिल थे. इधर, घायल सोनू यादव ने पुलिस को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी, बल्कि मंटू के परिवार ने ही बेवजह विवाद को तूल दिया और उससे मारपीट की.
इस संंबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष
सउद अख्तर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा
रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वैसे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement