दाउदनगर (अनुमंडल) : दाउदनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलाढ़ी में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित विद्यार्थियों ने हंगामा किया. साथ ही समझाने पहुंचे बीइओ सुरेश पांडेय का घेराव भी किया.
हालांकि, इससे पहले तरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार, उप मुखिया नौजादिक पंडित, वार्ड सदस्य उमेश पासवान, लक्ष्मण प्रसाद द्वारा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. संकुल समन्वयक सियाराम पासवान व जितेंद्र कुमार की स्थिति में प्रधानाध्यापक राम छबीला राम, शिक्षक मुकेश कुमार आदि ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण शुरू कर दिया.
प्रधानाध्यापक ने बताया कि राशि वितरण की शुरुआत करने के बाद स्थानीय प्रतिनिधि निकल गये, जिसके बाद वहां पहुंचे कुछ बच्चों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. तब तक 325 बच्चों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी थी, लेकिन हंगामा करने वाले बच्चे भी राशि देने की मांग कर रहे थे.
इसी दौरान बीइओ सुरेश पांडेय भी वहां पहुंच गये, जिनका बच्चों ने घेराव किया. इन बच्चों के समर्थन में कुछ अभिभावक भी उतर पड़े. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का कहना था कि 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को राशि दी जा रही है, लेकिन जो बच्चे कभी विद्यालय में आये ही नहीं वैसे लोग आ कर हंगामा कर रहे है.
इस दौरान प्रधानाध्यापक, बीइओ व शिक्षकों को पुलिस गश्ती दल ने स्कर्ट कर वहां से निकाला. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में जम कर तोड़-फोड़ मचायी. कुरसियां तोड़ डाली व कई रजिस्टर फाड़ दिये. ये लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के साथ र्दुव्यवहार की भी सूचना है. धानाध्यापक ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बच्चों को बहका कर हंगामा कराया गया है, इसकी सूचना दाउदनगर थाने को दी जा रही है.