गोह (औरंगाबाद) : जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गोह गांव के कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यहां के चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है.
घायल कुंदन कुमार सिंह द्वारा थाने में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कुंदन ने बताया है कि गोह बाजार में अंतु साह के दुकान पर चाय पी रहे थे. उसी समय एक गाड़ी से आकर रूकी. उससे अंगद कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह उतर कर मारपीट करने लगे. पुलिस आवेदन के आधार पर अंगद कुमार सिंह, अशुतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुमार सिंह को नामजद आरोपित बनाया है.