Advertisement
कदाचारमुक्त परीक्षा कराना प्रशासन की जिम्मेवारी
औरंगाबाद (नगर) : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2016 की तैयारी को लेकर गुरुवार को गेट स्कूल परिसर में जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने केंद्राधीक्षकाें के साथ बैठक की. इस दौरान कदाचारमुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न […]
औरंगाबाद (नगर) : मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2016 की तैयारी को लेकर गुरुवार को गेट स्कूल परिसर में जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने केंद्राधीक्षकाें के साथ बैठक की. इस दौरान कदाचारमुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है. इसमें जो लोग लापरवाही व कानून का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी और जेल भी जायेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन तो गंभीर है ही साथ ही सभी केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को इसे सख्ती से पालन करना होगा. पिछले वर्ष परीक्षा के दौरान कदाचार कराते हुए जो तसवीर वायरल हुई थी उससे बिहार को काफी बदनामी हुई है.
इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया है और छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों को भी निर्देश पालन करने की बात कही है. डीएम ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार करते व कराते कोई भी लोग पकड़े जायेंगे वे तो उन्हें जेल भेज दिया जायेगा. वहां के केंद्राधीक्षक व वीक्षक भी जिम्मेवार होंगे और उनके विरुद्ध यह मानते हुए कार्रवाई की जायेगी कि कदाचार का बढ़ावा दे रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी लगाने की जिम्मेवारी केंद्राधीक्षकों को होगी. ऐसे जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे जहां से परीक्षा की पूरी निगरानी की जायेगी.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र अंदर प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों को अच्छी तरह से तलाशी ली जायेगी. ताकि कलम पैड के अलावा कोई वस्तु अंदर लेकर न जाये. मोबाइल पर पूरी तरह रोक रहेगी. परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. जो लोग परीक्षा के दौरान कदाचार करायेंगे उन्हें सीधे जेल भेजा जायेगा. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, विष्णुदल पंडित, यदुवंश राम, चंद्रशेखर कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement