औरंगाबाद कार्यालय : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जेल से रिहा होने के बाद पार्टी के प्रदेश महासचिव ई सुबोध कुमार सिंह ने कहा है कि जेल से निकलने के बाद पूरे बिहार में लालू प्रसाद की आंधी चलेगी.
इससे नरेंद्र मोदी की हवा उड़ जायेगी. उन्होंने कहा कि जब भी राजद सुप्रीमो जेल से निकले है बिहार की जनता उनके साथ उतना ही मजबूती से खड़ा हुआ है. इस बार राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित है. लालू प्रसाद मंगलवार को रांची से पटना के लिए सड़क मार्ग से चलेंगे.
औरंगाबाद के हजारों राजद कार्यकर्ता बरही में उनका जोरदार स्वागत करेगा. साथ ही हर घर में घी का दीपक जला कर दीपावली मनायेंगे.