Advertisement
दुकानें रहीं बंद, वाहन भी थमे
नक्सली बंदी का नवीनगर, कुटुंबा, देव व मदनपुर में रहा असर जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों के बाजारों में बंद का नहीं रहा असर औरंगाबाद कार्यालय : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा 24 घंटे के किये गये बंद के आह्वान का व्यापक असर नक्सलग्रस्त प्रखंड नवीनगर, कुटुंबा, देव व मदनपुर में रहा. नवीनगर, टंडवा […]
नक्सली बंदी का नवीनगर, कुटुंबा, देव व मदनपुर में रहा असर
जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंडों के बाजारों में बंद का नहीं रहा असर
औरंगाबाद कार्यालय : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा 24 घंटे के किये गये बंद के आह्वान का व्यापक असर नक्सलग्रस्त प्रखंड नवीनगर, कुटुंबा, देव व मदनपुर में रहा. नवीनगर, टंडवा में सभी बैंक व पोस्टआॅफिस बंद रहे. एनपीजीसी बिजली परियोजना में भी बंदी का असर दिखा.
देव, कुटुंबा में भी बैंक बंद रहे. बाजार में कोई भी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ताले नहीं खुले. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहे. जिला मुख्यालय व अन्य प्रखंडों में इसका असर नहीं दिखा. लेकिन, जिला मुख्यालय से झारखंड की ओर जानेवाले कोई वाहन नहीं चले. नवीनगर, कुटुंबा, देव के लिए भी यात्री वाहन नहीं चले और न ही बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले.
एसपी बाबू राम ने कहा कि नक्सलियों के बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. रविवार की रात से ही सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी लगातार गश्ती कर रहे है. बंदी में नवीनगर में बाजार के साथ-साथ बैंक भी बंद रहे. इस प्रखंड के टंडवा, बैरिया, रामनगर, बड़की सलैया, माली बाजार भी बंद रहे. वाहनों का परिचालन नहीं हो सका,जिससे यातायात प्रभावित हुआ. बैंक व बाजार बंद रहने से कारोबार प्रभावित हुआ. नवीनगर में बन रहे एनपीजीसी परियोजना में भी काम नहीं हुआ.
कुटुंबा प्रखंड में बंद का व्यापक असर रहा. संडा, अंबा, रिसियप, कुटुंबा बाजार बंद रहे. इस क्षेत्र में बैंक भी बंद रहे. वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. देव प्रखंड में देव बाजार, बालूगंज, चटी, केताकी बाजार बंद रहे. बैंक का शटर आगे से गिरा हुआ रहा, लेकिन अंदर कुछ बैंकों में काम हुए. लेकिन यातायात ठप रहने से सन्नाटा पसरा रहा. मदनपुर बाजार में भी बंद का असर रहा.
जुड़ाही व खिरियावां बाजार बंद रहे. मदनपुर में राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर यातायात पर कोई खास प्रभाव नहीं दिखा. रफीगंज में कासमा बाजार में बंद का असर दिखा, लेकिन रफीगंज बाजार खुले रहे. गोह, हसपुरा, उपहारा, देवकुंड, दाउदनगर, बारुण बाजार में बंद का कोई असर नहीं दिखा. औरंगाबाद शहर में भी बंद का प्रभाव नहीं पड़ा. हालांकि जिला मुख्यालय से नवीनगर, कुटुंबा देव जानेवाले वाहन नहीं चले. इससे बड़ी संख्या में यात्री बस स्टैंड में ही फंसे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement