औरंगाबाद (कोर्ट) : 15 दिसंबर को भाजपा के बैनर तले जिला मुख्यालय व दाउदनगर अनुमंडल में राष्ट्रीय एकता मार्च निकाली जायेगी. इसके माध्यम से गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के निर्माण के लिए लौह संग्रह किया जायेगा. इसके लिए गुरुवार को भाजपा के अनुसूचित जाति मोरचा की जिला इकाई की एक बैठक हुई.
अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद निराला की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भाजपा नेताओं ने कहा कि 15 दिसंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि है.
इस मौके पर पूरे भारत में एक ही साथ 565 स्थानों से यह राष्ट्रीय एकता मार्च निकाली जायेगी. भाजपा नेताओं ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल 565 रियायतों को मिला कर भारत का निर्माण कराये थे. भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का भी नारा है कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’. यही वजह है कि भारत के विभिन्न 565 स्थानों से राष्ट्रीय एकता मार्च निकाली जायेगी. जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय एकता मार्च में सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जा रहा है.
आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजली योग पीठ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठन इसमें भाग लेंगे. यह मार्च जिला मुख्यालय में गेट स्कूल के मैदान से निकाली जायेगी, शहर में भ्रमण करते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि गुजरात में पटेल जी की 182 फुट ऊंची मूर्ति बनायी जायेगी, इसकी परिधि 80 किलोमीटर होगी.
बैठक में ही भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोज कुमार कांत व जिला कोषाध्यक्ष के पद पर उमाशंकर प्रसाद को मनोनीत किया गया. इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष रघुनाथ राम, महामंत्री दिलीप पासवान, कमलेश पासवान, वीरेंद्र राजवंशी, राम प्रवेश भुइंया, राजू चौधरी, अनुज राम, सरोज कुमार, राजेश गुप्ता, दयानंद चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.