19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट्स एंड गाइड्स को सांसद ने बढ़ाया हौसला

स्काउट्स एंड गाइड्स को सांसद ने बढ़ाया हौसला नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का समापन 10 राज्यों से आये स्काउट्स एंड गाइड्स को अपने आवास पर बुला कर सांसद ने किया सम्मानित (फोटो नंबर-21,22)कैप्शन- स्काउट एंड गाइडो को प्रमाण पत्र देते सांसद सुशील कुमार सिंह, उपस्थित स्काउट एंड गाइड(लीड) औरंगाबाद (नगर) सदर प्रखंड के […]

स्काउट्स एंड गाइड्स को सांसद ने बढ़ाया हौसला नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का समापन 10 राज्यों से आये स्काउट्स एंड गाइड्स को अपने आवास पर बुला कर सांसद ने किया सम्मानित (फोटो नंबर-21,22)कैप्शन- स्काउट एंड गाइडो को प्रमाण पत्र देते सांसद सुशील कुमार सिंह, उपस्थित स्काउट एंड गाइड(लीड) औरंगाबाद (नगर) सदर प्रखंड के बंभडीह गांव में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित नेशनल लेवल ओपन यूनिट रैली शिविर का समापन बुधवार को हो गया. रैली समापन के दौरान 10 राज्यों से पहुंचे स्काउट्स एंड गाइड्स को भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने आवास पर बुला कर स्वागत किया. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र का वितरण भी किया. साथ ही सांसद ने अपने तरफ से शिक्षा में बेहतर मुकाम हासिल करने के उद्देश्य से कलम देकर उत्साह बढ़ाया. देश भर से आये सैकड़ों स्काउट्स एंड गाइड्स को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आवास पर बुलाने का उद्देश्य यह है कि इनलोग बिहार के बारे में कुछ जान सके. वैसे तो कई राज्यों से पहुंचे स्काउट्स एंड गाइस्स ने पांच दिनों तक रैली कैंप में रह कर बिहार की रहन-सहन, वेश-भूषा व खान-पान का आनंद लिया ही होगा. 10 राज्यों से आये आप लोग औरंगाबाद की धरती पर पहुंच कर जिले का स्वाभिमान बढ़ाया हैं, इससे स्पष्ठ होता है कि पिछले पांच दिनों तक औरंगाबाद में अपना ही राज्य मान कर रहे होंगे. यहां की परंपरा ही कुछ और है. इससे लोग काफी लोकप्रिय मानते हैं. आप लोग देश के कर्णधार हैं. आगे चल कर आप सभी देश की अखंडता को मजबूत करेंगे. आज देश के कई हिस्सों में वाद-विवाद चल रहा है. बावजूद भारत विकसित राज्य की श्रेणी की ओर बढ़ चला है. आपलोगों को संकल्प ले कि भारत को विकसित देश की श्रेणी में लाना है. इस मौके पर स्काउट गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार, मंजूला शरण, सुरेखा श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, विनय शर्मा, सुनील शर्मा, मनीष पाठक, नरेश कुमार, मितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें