12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार मकर संक्रांति 15 को

इस बार मकर संक्रांति 15 को दाउदनगर (औरंगाबाद).इस वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा. 14 जनवरी को दिन अथवा रात में मकर पर सूर्य का संचार इस वर्ष नहीं हो रहा है. पुण्यकाल 14 जनवरी को नहीं मिल रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित […]

इस बार मकर संक्रांति 15 को दाउदनगर (औरंगाबाद).इस वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा. 14 जनवरी को दिन अथवा रात में मकर पर सूर्य का संचार इस वर्ष नहीं हो रहा है. पुण्यकाल 14 जनवरी को नहीं मिल रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित देवशरण मिश्र ने बताया कि मकर संक्रांति के त्योहार में पुण्यदायक स्नान करने का समय का ही प्रधानता है. पुण्यदायक स्नान का समय मकर राशि पर सूर्य प्रवेश के समय से 20 घटी तक माना गया है. पुण्यकाल दिन भर माना जायेगा. विशेष पुण्यकाल मध्याह्न काल तक है. 15 जनवरी को पुण्यकाल प्रारंभ हो रहा है. इसलिए मकर संक्रांति का त्योहार इस वर्ष 15 जनवरी को ही मनाया जायेगा. इसी समय से शिशिर ऋतु की शुरुआत होती है. मकर संक्रांति की कथा श्रीमद भागवत महापुराण में कपिलपुनी राजा सगर से जुड़ी हुई है. गंगासागर में स्नान का भी इस दिन काफी महत्व है. मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद तिल दान व खाने का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति के बाद से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें