जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राएं चयनित प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगितयों में मिडिल स्कूल दधपा के बच्चों का रहा जलवा फोटो नंबर-27,परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चेकुटुंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को बच्चों के बीच निबंध, पेंटिंग, भाषण व क्विज का आयोजित किया गया. प्रखंड स्तर से चयनित बच्चे जिला के 43 वां स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे. पूरे कार्यक्रम में मिडिल स्कूल दधपा के बच्चों का जलवा रहा. बीआरसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निबंध प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मिडिल स्कूल रिसियप के आदर्श कुमार, बालिका वर्ग में मिडिल स्कूल दधपा की अंजली कुमारी, पेंटिंग प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मिडिल स्कूल रतिखाप के सुशील कुमार, बालिका वर्ग में मिडिल स्कूल दधपा की रिंकु कुमारी, भाषण के बालक वर्ग में मिडिल स्कूल रसुलपुर के रितिक रोशन, बालिका वर्ग में मिडिल स्कूल दधपा की रूबी कुमारी व क्विज के बालक वर्ग में मिडिल स्कूल चिल्हकी अंबा के अरुण कुमार व बालिका वर्ग में मिडिल स्कूल बरहेता की अंशु कुमारी अव्वल रही. इसके साथ ही क्विज में दधपा के हिमांशु कुमार व खैरा जीवा विगहा के शर्मिला कुमारी व चंदौत के खुशबू कुमारी, पेंटिग में महराजगंज के शहनवाज आलम, गौरा की सुचिता कुमारी, सिमरा के अंकित कुमार व ओरडीह की ब्यूटी कुमारी, भाषण में तेलहारा के वीर विक्रम, चंदौत की नेहा कुमारी, कुटुंबा के रोशन कुमार व रसुलपुर की निक्की कुमारी, क्विज में महराजगंज के आसिफ राजा, कुटुंबा की आदिती कुमारी, सिमरा के सोनु कुमार व चंदौत की अर्चना कुमारी बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल लेंगे. इस मौके पर बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद शाहु, निर्भय कुमार, अवधेश प्रसाद तथा समन्वयक व हेडमास्टर उपस्थित थे. प्रतियोगिता के लिए स्थान तय : जिला स्थापना दिवस पर आयोजित बच्चों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग तिथि व स्थान निधारित की गयी है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को अनुग्रह मिडिल स्कूल औरंगाबाद में निबंध प्रतियागिता, 13 जनवरी को इंडोर स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता, 16 जनवरी को नगर भवन में भाषण प्रतियोगिता, 18 जनवरी को इंडोर स्टेडीयम औरंगाबाद में क्विज का आयोजन होगा. बीआरपी ने बताया कि तिथि व स्थान की जानकारी संबंधित स्कूल के हेडमास्टर व संकुल समन्वयक को दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राएं चयनित
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राएं चयनित प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगितयों में मिडिल स्कूल दधपा के बच्चों का रहा जलवा फोटो नंबर-27,परिचय- प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चेकुटुंबा (औरंगाबाद). प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को बच्चों के बीच निबंध, पेंटिंग, भाषण व क्विज का आयोजित किया गया. प्रखंड स्तर से चयनित बच्चे जिला के 43 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement