13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना का अधिकार भी हुआ फेल!

सूचना का अधिकार भी हुआ फेल! पुलिस भरती की परीक्षा में सफल होने के बाद भी युवक को नौकरी की नहीं मिली सूचनाएं बंगरे के संजीव कुमार ने सरकार पर भी लगाया सवालिया निशानमदनपुर(औरंगाबाद).आम आदमी का हथियार यानी की सूचना का अधिकार बेकार साबित हो रहा है. लोग न्याय पाने की आस में इसे प्रमुख […]

सूचना का अधिकार भी हुआ फेल! पुलिस भरती की परीक्षा में सफल होने के बाद भी युवक को नौकरी की नहीं मिली सूचनाएं बंगरे के संजीव कुमार ने सरकार पर भी लगाया सवालिया निशानमदनपुर(औरंगाबाद).आम आदमी का हथियार यानी की सूचना का अधिकार बेकार साबित हो रहा है. लोग न्याय पाने की आस में इसे प्रमुख व महत्वपूर्ण हथियार समझते हैं. लेकिन आज ये भी समय के अनुसार शिथिल पड़ती जा रह है. ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला मदनपुर प्रखंड के अंतर्गत बंगरे गांव निवासी संजीव कुमार के साथ. 19 अक्तूबर 2014 को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस भरती की परीक्षा में लिखित व शारीरिक जांच परीक्षा में सफल होने के बाद नौकरी की आस में बैठे थे. इनका रौल नंबर 2854050044 और आवेदन संख्या 40830715 है. मेरिस्ट लिस्ट में नाम न आने से निराश उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत कारण जानना चाहा. 19 जुलाई 2015 को सूचना के अधिकार के तहत जवाब आया कि उनका अंक किसी अन्य अभ्यर्थी के समतूल्य आया, लेकिन अन्य अभ्यर्थी की उम्र उनसे दो साल ज्यादा बता कर बहाली में अधिक उम्र की वरीयता देने की बात कह कर इनका चयन नहीं किया गया. लेकिन लिखित सूचना अभ्यर्थी का उम्र 12 जुलाई 1998 दर्शाया गया और संजीव का पांच जनवरी 1990 है. अनुसूचित जाति होने के बावजूद भी इनका चयन रद्द कर दिया गया. दूसरी तरफ सिपाही भरती में हुए धोखाधड़ी से फर्जी बहाली ने मेहनतकश व योग्य उम्मीदवार का मनोबल तोड़ दिया. संजीव कुमार फर्जी सिपाहियों के रिक्त स्थान व आरटीआइ में अंकित गलत जन्मतिथि पर अपने चयन की दावेदारी प्रस्तुत करते दो दिसंबर 2015 को सूचना के अधिकार के तहत कार्यालय केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में आवेदन जमा किया, लेकिन निर्धारित 30 दिनों के अंदर कोई भी सूचना नहीं दी गयी. अंतत: थके हारे संघर्षशील संजीव ने मीडिया को सूचना दी. ताकि उन्हें उचित व समयानुसार न्याय मिल सके. उन्होंने सरकार पर भी सवालिया निशान लगाया है. जहां सरकार सुशासन का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ उनके जैसे कई होनहार व योग्य अभ्यर्थी फर्जीवाड़े की चपेट में पड़ कर बेरोजगार भटक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें