याक्ष्मा विभाग के 19 कर्मचारियों से स्पष्टीकरणअपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कर्मचारियों को काम में लापरवाही न बरतने का दिया निर्देश औरंगाबाद (नगर) आरएनटीसीपी (याक्ष्मा विभाग) के काम समय पर कर्मचारियों द्वारा सुचारु रूप से नहीं किये जाने के कारण काम में तेजी नहीं हो पा रहा है. इसके कारण अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बबन कुंवर ने 19 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछा है. इनमें एसटीएस पद पर औरंगाबाद में कार्यक्रत अनुज कुमार पाठक, रफीगंज में निर्भय कुमार सिंह, नवीनगर में ओमप्रकाश कुमार, एसटीएलएस के पद पर कार्यरत सुधीर कुमार, सैय्यद नदीम अख्तर, शिवपूजन कुमार, सुशील कुमार, एलटीडीटीसी के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार, लैब टेक्निशयन के पद पर कार्यरत अभिमन्यू कुमार मदनपुर, मनोज कुमार देव, जयनंदन शर्मा कुटुंबा, नीलम कुमारी नवीनगर, मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ओबरा, रामसागर सिंह दाउदनगर, गौतम कुमार बारुण, धर्मेंद्र कुमार रफीगंज, संजीत कुमार हसपुरा व शशिकांत कुमार गोह से स्पष्टीकरण पूछा है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर कहा है कि उक्त कर्मचारियों द्वारा ससमय व सुचारु रूप से काम नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण केस डिटेक्शन रेड में काफी कम है जो खेद का विषय है. यही नहीं कर्मचारी का काम अवधि सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे तक है. परंतु बिना सहमति के आवकाश पर चले जाने से काम प्रभावित होता है. यही नहीं अवकाश की सूचना याक्ष्मा कार्यालय को भी नहीं दी जाती है, जो घोर लापरवाही है. एसीएमओ ने सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण के साथ-साथ निर्देश दिया है कि निर्धारित ड्यूटी के समय अपने काम स्थल पर उपस्थित रहेंगे, अन्यथा आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है उनमें कई ऐसे कर्मचारी हैं जो कभी कभार ही ड्यूटी करने के लिए जाते हैं. अन्यथा जिला मुख्यालय में रहते हैं. यही कारण है कि काम में गति नहीं पकड़ रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
याक्ष्मा विभाग के 19 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण
याक्ष्मा विभाग के 19 कर्मचारियों से स्पष्टीकरणअपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कर्मचारियों को काम में लापरवाही न बरतने का दिया निर्देश औरंगाबाद (नगर) आरएनटीसीपी (याक्ष्मा विभाग) के काम समय पर कर्मचारियों द्वारा सुचारु रूप से नहीं किये जाने के कारण काम में तेजी नहीं हो पा रहा है. इसके कारण अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement