औरंगाबाद कार्यालय : नवीनगर में लैंडमाइंस विस्फोट की घटना में शहीद हुए सभी आठ पुलिस कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए गणपति मंदिर में शोकसभा की गयी. गुरुवार की शाम आरती के उपरांत आयोजित इस शोकसभा में सबसे पहले एक मिनट का मौन रखा गया और फिर भगवान गणोश से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
शोकसभा में जयेंद्र शर्मा, कुंदन कुमार एलआइसी अभिकर्ता, सच्चिदानंद सिंह, धर्मवीर कुमार सिंह, मोहन प्रसाद, रमण प्रसाद, रमेश यादव, आनंद कुमार, रोहित कुमार, अशोक प्रसाद सिन्हा अधिवक्ता, मंदिर के पुजारी मृत्युंजय पाठक, राम कुमार जी, नरेश मालाकार, उमेश प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल थे. यह शोकसभा पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता का गला घोंटने वाला यह घटना है.
उपस्थित लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि निदरेष लोगों की हत्या करना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है. सरकार को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ा कानून बनाने की आवश्यकता है.