11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

नप व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी (फोटो नंबर-6,7) – अंदर बाजार में गंदगी को लेकर नाराजगी जताते लोग, नाली का पानी बह रहा सड़क पर विरोध. अंदर बाजार में सड़क पर बह रहा नाली का पानी, मुहल्ले के लोग परेशानबंधु मार्केट के पास खाली जगह में फेंके गये कचरे का उठाव नहीं होने के कारण […]

नप व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी (फोटो नंबर-6,7) – अंदर बाजार में गंदगी को लेकर नाराजगी जताते लोग, नाली का पानी बह रहा सड़क पर विरोध. अंदर बाजार में सड़क पर बह रहा नाली का पानी, मुहल्ले के लोग परेशानबंधु मार्केट के पास खाली जगह में फेंके गये कचरे का उठाव नहीं होने के कारण नालियां जामप्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण) एक तरफ नगर पर्षद व जिला प्रशासन द्वारा औरंगाबाद शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन, आज भी कई ऐसे मुहल्ले हैं, जहां न तो पक्की सड़क है और न ही नाली के पानी की निकासी की सही इंतजाम. नगर पर्षद के वार्ड 16 व 23 के बीच न्यू काजी मुहल्ला के अंदर बाजार की गली में नाली का पानी सड़क पर ही बह रहा है, जिससे लगता है कि इस गली से किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि का आना-जाना ही नहीं रहता है. रविवार को स्थानीय लोगों ने नगर पर्षद व जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की. अंदर बाजार के बंधु मार्केट, सुपर मार्केट व गायत्री मार्केट के दुकानदारों ने भी प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने कहा कि बाजार में नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे ग्राहकाें के साथ-साथ मुहल्लेवासियेां को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. पैदल जानेवालो की बात तो छोड़ ही दें, बाइक व साइकिल सवारों को भी इस गली से गुजरना मुश्किल से भरा होता है. अलोक कुमार गुप्ता, एजाज खान, दिलीप सोनी, पंकज कुमार, नरेश प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार, बाबू खान, परवेज आलम, मोहम्मद मजहर, जमील खान, गफार अंसारी, प्रमोद सिंह, बिरजू प्रसाद, शिव कुमार, सैय्यद व अरमान सहित अन्य लोगों ने कहा कि चार दिनों से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. बंधु मार्केट के पास खाली जगह में फेंके गये कचरे का उठाव नहीं होने के कारण नाली जाम हो चुकी है, इसी कारण गंदा पानी सड़क पर फैल गया है. लोग नाली के पानी से होकर आने-जाने को मजबूर हैं. कचरे व गंदे पानी से काफी बदबू आती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत नगर पर्षद व जिला प्रशासन से की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. लोगों ने वार्ड पार्षदों को भी जमकर कोसा. दुकानदारों ने यह भी कहा कि अगर जल्द कचरे का उठाव व नाली की सफाई नहीं करायी जाती है, तो नगर पर्षद के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. सुदृढ़ की जायेगी सफाई व्यवस्थाशहर को सुंदर बनाने का हर प्रयास किया जा रहा है. अगर नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है, तो उसे रोका जायेगा. एक-दो दिन के भीतर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा, ताकि शहर के लोगों को परेशानी न हो.श्वेता गुप्ता, मुख्य पार्षद, नगर पर्षद औरंगाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें