11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारा ने हसपुरा को हराया

हथियारा ने हसपुरा को हराया हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के जलपुरा खेल मैदान पर नववर्ष के आगमन पर जलपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें हसपुरा व हथियारा के बीच रोमांचक मैच हुआ. संघर्ष पूर्ण मुकाबला में हसपुरा की टीम को हरा कर हथियार की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया. खेल […]

हथियारा ने हसपुरा को हराया हसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड के जलपुरा खेल मैदान पर नववर्ष के आगमन पर जलपुरा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें हसपुरा व हथियारा के बीच रोमांचक मैच हुआ. संघर्ष पूर्ण मुकाबला में हसपुरा की टीम को हरा कर हथियार की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया. खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हथियारा की टीम ने 18 ओवरों में 152 रन बनाये. जवाब में उतरी हसपुरा की टीम 129 रन पर सिमट गयी. अंपायर की भूमिका अंशु कुमार व अमित कुमार ने निभायी. खेल का स्कोरिंग अभिमन्यु व संजीत कुमार ने किया. आंखों देखा हाल नवलेश, अविनाश, छोटू कुमार ने दर्शकों को बारी-बारी से सुनाया. खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए अधीर कुमार को मैन ऑफ द मैच व सौरभ कुमार को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया. राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विजेता व उप विजेता को कप प्रदान करते हुए विजय कुमार अकेला, पंचायत समिति कौशलेंद्र शर्मा ने बीच कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. आयोजनकर्ताओं में निखिल, बबलू, सोनू, चंदन, पिंटू, अंशु मन, लवकेश, अभिषेक, राहुल ने खिलाड़ियों व दर्शकों के प्रति मैच के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शमीम अहमद उर्फ मुन्ना, अरविंद शर्मा, अशोक सिंह, राजेश कुमार, निर्भय कुमार ने कहा कि आज भी सुदूर गांव में अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें