11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारों के घरों में नववर्ष को लेकर उत्साह नहीं

चौकीदारों के घरों में नववर्ष को लेकर उत्साह नहीं वेतन के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे चौकीदार पांच माह से वेतन नहीं मिलने से दुकानदारों ने उधार देना भी किया बंद (ग्राफिक्स लगा देंगे) लीड औरंगाबाद (नगर) एक तरफ जिला प्रशासन पुलिस-पब्लिक आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कह रही है. इसमें चौकीदारो की […]

चौकीदारों के घरों में नववर्ष को लेकर उत्साह नहीं वेतन के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे चौकीदार पांच माह से वेतन नहीं मिलने से दुकानदारों ने उधार देना भी किया बंद (ग्राफिक्स लगा देंगे) लीड औरंगाबाद (नगर) एक तरफ जिला प्रशासन पुलिस-पब्लिक आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कह रही है. इसमें चौकीदारो की भूमिका महत्वपूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बता रही है. लेकिन जिले के जितने भी थानों में चौकीदार हैं, उनका वेतन का भुगतान पिछले पांच माह से नहीं हो सका है. इससे वे लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. साथ ही वेतन भुगतान को लेकर चौकीदार लगातार कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद उन्हें वेतन भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है. घर की स्थित खराब होते देख चौकीदार जब भी कार्यालय में वेतन से संबंधित जानकारी लेने के लिए पहुंचने पर बड़ा बाबू से रटा रटाया जबाव मिलता है कि अभी ऊपर से आवंटन नहीं हो सका है. हालांकि मंगलवार को गोह थाने में पदस्थापित चौकीदार खलील अख्तर ने बताया कि लगातार वेतन को लेकर अंचलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक का गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है. वेतन नहीं मिलने के कारण दशहरा, ईद, बकरीद, दीपावली, छठ का पर्व तो फीका रहा ही, नव वर्ष भी लगता है कि फीका ही रहेगा. हम एक चौकीदार इससे पीड़ित नहीं है, बल्कि जिले में जो 448 चौकीदार पदस्थापित हैं सबकी हालात यही है. कुछ चौकीदारों की हालत यह है कि उनका राशन-केरासन दुकानदारों ने पैसा के अभाव में देने से बंद कर दिया है. यही नहीं कुछ चौकीदार के बच्चों को नामांकन फी विद्यालयों में जमा नहीं हो सका है. अब इस स्थिति में चौकीदार करे तो क्या करें, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. इस मसले पर सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि किस प्रखंड में कितना चौकीदार पदस्थापित है, इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके बाद विभाग से आवंटन की मांग की जायेगी. आवंटन मिलते ही जिले में पदस्थापित चौकीदारों का वेतन का भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें