13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छक्कु बिगहा में लोगों ने विधायक को समस्याओं से कराया अवगत

छक्कु बिगहा में लोगों ने विधायक को समस्याओं से कराया अवगत हसपुरा (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड की कनाप पंचायत अंतर्गत छक्कू बिगहा गांव में रविवार को ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता अजय कुमार सिंह व देखरेख निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक गुड्डू कुमार ने की. अधिवक्ता श्रीनिवास, भारतीय प्रशासनिक […]

छक्कु बिगहा में लोगों ने विधायक को समस्याओं से कराया अवगत हसपुरा (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड की कनाप पंचायत अंतर्गत छक्कू बिगहा गांव में रविवार को ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता अजय कुमार सिंह व देखरेख निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक गुड्डू कुमार ने की. अधिवक्ता श्रीनिवास, भारतीय प्रशासनिक सेवा के संजय कुमार, मुखिया भगवान सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष सुमित्रानंदन पंत ने विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने स्वागत किया. छक्कु बिगहा गांव के लोगों ने विधायक से गांव की समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें प्रमुख रूप से गांव को पक्की सड़क से जोड़ने, गांव में बिजली पहुंचाना शामिल है. विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पेंशनर समाज के प्रखंड उपाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह यादव, शिक्षक अनिल सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें