देवकुंड (औरंगाबाद) : औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत जलालपुर गांव से रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव कामता प्रसाद के नेतृत्व में चलो गांव की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग देवी मंदिर के पास चौपाल में गांव की समस्याओं को पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने रखी. इस दौरान फुलचंद प्रसाद, लालमोहन शर्मा, दीपक मिश्र, रवींद्र चंद्रवंशी, तपसी कुशवाहा,वीरेंद्र प्रसाद वर्मा व हीरालाल आदि ने कहा कि इस गांव में वर्तमान विधायक डॉ रणविजय कुमार आठ- नौ वर्षो के अंदर अभी तक दर्शन देना भी मुनासिब नहीं समझे. आजादी से आज तक औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से विजयी हुए सांसद व काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विजयी सांसद महाबली सिंह ने भी जलालपुर गांव में आना उचित नहीं समझा.
ग्रामीणों ने बताया कि कुशवाहा व कांदू बहुल जाति का गांव है. 200 घर वाले गांव की आबादी लगभग 1500 के करीब है. लेकिन सांसद का अब तक नहीं पहुंचना, गांववालों का अपमान करने के बराबर है. इस मौके पर हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा, सचिव श्रीकांत कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश रंजन, गोह प्रखंड अध्यक्ष रामलखन सिंह यादव, उपाध्यक्ष राकेश रौशन, महासचिव हरिनंदन प्रसाद सिंह, कृष्णा कुमार, मुन्ना यादव, गुडडू कुमार, प्रखंड सचिव रामनंदन महतो टीम में शामिल थे.
कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि खासकर विधायक के स्वजातीय का कहना है कि जलालपुर गांव को नक्सल प्रभावित कह कर यहां की जनता को भरमा रहे है और यही कारण है कि सांसद एवं विधायक आज तक इस समस्या को सुनने के लिए गांव तक नहीं पहुंच सके. इन सारी समस्याओं के मद्देनजर रखते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि जलालपुर गांव की समस्याओं को हम पार्टी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. समस्याओं का समाधान करना सरकार का कार्य होगा.