11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने मनायी मालवीय की जयंती

अभाविप ने मनायी मालवीय की जयंती दाउदनगर (अनुमंडल). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी. इसकी बध्यक्षता करते हुए अभाविप के दाउदनगर कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केसरी ने कहा कि अपने हृदय की महानता के कारण उन्हें महामना की उपाधि मिली. सत्य, दया, न्याय पर आधारित सनातन धर्म […]

अभाविप ने मनायी मालवीय की जयंती दाउदनगर (अनुमंडल). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी गयी. इसकी बध्यक्षता करते हुए अभाविप के दाउदनगर कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केसरी ने कहा कि अपने हृदय की महानता के कारण उन्हें महामना की उपाधि मिली. सत्य, दया, न्याय पर आधारित सनातन धर्म उनका प्रिय था. काशी विश्व विद्यालय के प्रणेता थे. इसमें ऐसे छात्रों को शिक्षित करना उद्देश्य रहा जो पढ़ कर देश का मस्तक ऊंचा कर सके. पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधारक का कार्य किया. अपनी मातृभाषा और भारत माता की सेवा ने उनको महान बनाया. नगर मंत्री रविशंकर कुमार ने कहा कि सत्य, न्याय, देशभक्ति और आत्म त्याग में महान थे. वे सिर्फ उपदेश ही नहीं दिया करते थे, बल्कि आचरण भी वैसा ही करते थे. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष आकाश कुमार, गोल्डेन, राजू, दीपक, धीरज कुमार, चंदन कुमार व रोशन आदि शामिल रहे. दिया जा रहा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षणदाउदनगर (अनुमंडल) . कॉमन सर्विस सेन्टर भखरूआं तिवारी मुहल्ला के निदेशक रामकिशोर उर्फ डब्ल्यू तिवारी ने बताया कि भारत सरकार की नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एनडीएलएम के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भारत सरकार की सोच है कि इ-गवर्नेंस के तहत सभी देशवासी कंप्यूटर की जानकारी रखें. इसी सोच के तहत सरकार द्वारा यह योजना प्रारंभ की गयी है, जिसका लाभ अब तक देश के लगभग 50 लाख लोग उठा रहे हैं. इसके तहत कंप्यूटर ऑपरेट करने, सोशल साइट चलाने समेत अन्य जानकारियां दी जा रही है. प्रशिक्षण के लिए इच्छुक लोगों से 20 जनवरी तक आवेदन लिये जा रहे हैं.राजद के वार्ड अध्यक्षों का हुआ चुनावदाउदनगर (अनुमंडल). राष्ट्रीय जनता दल के वार्ड अध्यक्षों का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ. यह चुनाव सांगठनिक निर्वाची पदाधिकारी लालबहादुर प्रजापति, सफदर हयात, रोशन अली सागर एवं जफरूल हसन अंसारी की देखरेख में संपन्न हुआ. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ने बताया कि सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्ष का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया. वार्ड संख्या 22 में वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, वार्ड संख्या-8 में वार्ड पार्षद हसीना खातून, वार्ड संख्या 7 में पूर्व वार्ड पार्षद कृष्णा यादव के अलावा वार्ड संख्या-1 में अयोध्या पासवान, वार्ड-10 में उदय चौधरी, वार्ड 12 में धीरज गुप्ता, वार्ड-18 में नरेश कुमार तांती, वार्ड-16 में किशोरी प्रसाद तांती, वार्ड-19 में अलाउदीन उर्फ मुन्ना तथा वार्ड-20 में भगवान चौधरी अध्यक्ष बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें