14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं लेना है : असंपादित

नहीं लेना है : असंपादित -नोट-कल्याण पदाधिकारी की बात नहीं है, किस कारण से रुपये नहीं मिले ये भी नहीं हैवर्ष 2013-14 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उतीर्ण छात्राओं को नही मिला मेधावृति राशि का लाभ, शिकायत के बाद भी नही हुआ पहल(फोटो नंबर-12)कैप्शन- कल्याण विभाग में राशि से संबंधित जानकारी लेते छात्राएं औरंगाबाद (नगर) […]

नहीं लेना है : असंपादित -नोट-कल्याण पदाधिकारी की बात नहीं है, किस कारण से रुपये नहीं मिले ये भी नहीं हैवर्ष 2013-14 में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उतीर्ण छात्राओं को नही मिला मेधावृति राशि का लाभ, शिकायत के बाद भी नही हुआ पहल(फोटो नंबर-12)कैप्शन- कल्याण विभाग में राशि से संबंधित जानकारी लेते छात्राएं औरंगाबाद (नगर) कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2015 में मैट्रिक प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं व इंटरमीडिएट में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से पास अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. वहीं, वर्ष 2013 व 14 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुछ छात्रााएं को उतीर्ण कुछ छात्राएं मेधावृति राशि से वंचित रह गये थे उन्हें अब तक लाभ नही मिल पाया. राशि के लिये छात्राएं कई बार डीइओ कार्यालय से लेकर कल्याण विभाग तक का चक्कर लगाये लेकिन आश्वासन मिला कि विभाग द्वारा राशि उपलब्ध नही हुआ है, जैसे ही उपलब्ध होगा राशि दिया जायेगा. जिले के भदवा कन्या हाई स्कूल, बनहारा उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के छात्राएं आज तक अपने राशि के इंतजार ही करते रहे और पहले का राशि अब तक नही मिल सका पर 2015 में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण छात्रों को राशि भी मिलना शुरू हो गया. हालांकि वर्ष 2015 में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उर्तीण कुछ छात्र-छात्राओं को लिस्ट के अनुसार राशि का वितरण किया जा रहा है. अब छात्राओं की बात पर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जो छात्र वर्ष 2013-14 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुये थे उन्हें अब मेधावृति का लाभ मिल पायेगा या नही? अब यह देखना होगा कि राशि के पीछे शिक्षा विभाग की लापरवाही है या फिर कल्याण विभाग की. जिन छात्राओं का लाभ नही मिल पाया है वे आज भी कार्यालयों का चक्कर लगाते नजर आ रहे है. क्या कहते हैं डीइओइस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि राशि किस कारण से नही मिल पाया यह तो जांच का विषय है. पहले ये देखना होगा कि जिन छात्र-छात्राआंे का प्रोत्साहन राशि नही मिला है वे लिस्ट में शामिल हैं या नही. लिस्ट में शामिल होंगे तो उस विद्यालय का जांच किया जायेगा कि किन कारण से छात्रो को राशि नही मिला. अगर विद्यालय को राशि उपलब्ध नही हुआ होगा तो छात्र अपने नाम व रौल नंबर डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे, जांच के बाद राशि पर विचार किया जायेगा. डीइओ ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा सभी उतीर्णो को राशि देना है. कोई भी छात्र-छात्राएं वंचित नही रहेंगे. इस पर जिला शिक्षा विभाग की विशेष नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें