काम में रुचि नहीं रखनेवाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई रात में सभी पदाधिकारी रहें मुख्यालय में : डीएम (फोटो नंबर-12,13)कैप्शन-बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित अधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का दिशा निर्देश दिया. बैठक में आये सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि रात में मुख्यालय ही रहेंगे, जो बीडीओ, सीओ व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मुख्यालय में नहीं रहेंगे उनके विरुद्ध काम में लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. हाल के ही दिनों में रफीगंज प्रखंड के कासमा में विवाद उत्पन्न हुआ था, तो बीडीओ व सीओ दोनों गायब थे. जब सूचना मिली कि डीएम, एसपी आये हुए है तो एक पदाधिकारी 40 मिनट बाद तो दूसरा 50 मिनट बाद पहुंचे. इन लोगों का मोबाइल लोकेशन निकाला जा रहा है कि उस दिन कहा थे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कभी भी रात में किसी भी पदाधिकारी से जांच करायी जायेगी कि कौन पदाधिकारी मुख्यालय में रहते हैं और कौन बाहर. 24 दिसंबर को मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर निकले वाले जुलुस को देखते हुए सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे. साथ ही एसडीओ को कहा कि अपने स्तर से इसका निगरानी करेंगे. जन शिकायत से संबंधित मामलों की समीक्षा की, तो पाया कि स्थिति काफी ठीक है. इस पर प्रशांसा भी जाहिर की. बैठक में गोह बीडीओ नहीं आ पाये थे, क्योंकि वे बीमार थे. इस पर देव बीडीओ को संपर्क कर वस्तु स्थिति स्पष्ट करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह, डीपीआरओ राजेश कुमार, डीइओ विनोद कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
काम में रुचि नहीं रखनेवाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
काम में रुचि नहीं रखनेवाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई रात में सभी पदाधिकारी रहें मुख्यालय में : डीएम (फोटो नंबर-12,13)कैप्शन-बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित अधिकारी औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement