ईंट भट्ठा मालिकों से जल्द हो बकाया रुपये की वसूली : डीएम ओवरलोडेड वाहनों पर करें कार्रवाई दो से तीन दिनों में सभी पैक्स व व्यापार मंडल में शुरू होगी धान की खरीदारी (फोटो नंबर4,5)कैप्शन-बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित अधिकारी(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही काम में तेजी लाने की बात कही. जिला खनन पदाधिकारी का निर्देश देते हुए कहा कि जिन ईंट भट्ठा मालिकों पर नीलाम पत्र दायर है, वैसे लोगों से अभियान चला कर जल्द बकाया रुपये की वसूली करें. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. नवीनगर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार नीलगायों द्वारा फसल की क्षति करने की सूचना प्राप्त हो रही है. इसका आकलन अपने स्तर से करें कि कितना फसल की क्षति हुई है. इसका रिपोर्ट दें, ताकि उस पर आगे की काम की जा सके. श्रम अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि बीआरबीसीएल व एनपीजीसी में जो मजदूर काम कर रहे हैं उनका सर्वेक्षण करें. इसमें जो लोग बाधा उत्पन्न करते हैं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. जिला सहकारिता पदाधिकारी व बिहार राज्य खाद निगम के जिला प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि धान की अधिप्राप्ति में तेजी लाये. प्रत्येक दिन धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करें कि प्रत्येक दिन धान की अधिप्राप्ति कितनी हो रही है. यही नहीं बिचौलियों के हाथों किसान धान बेचने को मजबूर न हो. इस पर विशेष नजर रखे. इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकार ने कहा कि दो से तीन दिनों में जिले के सभी पैक्स व व्यापार मंडल में धान की खरीदारी शुरू कर दी जायेगी. इस पर डीएम ने कहा कि धान की खरीद शुरू नहीं हुई तो इसका जिम्मेवार खुद आप होंगे. डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है, लेकिन कौन सी कार्रवाई की गयी इसका रिपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. एक सप्ताह के अंदर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करें अन्यथा आप लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर सड़कों पर चलने वाले ओवरलोडेड वाहनों को पकड़े. सिर्फ जुर्माना ही नहीं बल्कि थाने में प्राथमिकी में दर्ज कराये. इसके अलावे कई और दिशा निर्देश दिये. बैठक में एडीएम सुरेश प्रसाद साह, डीडीसी संजीव कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामअनुग्रह सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
ईंट भट्ठा मालिकों से जल्द हो बकाया रुपये की वसूली : डीएम
ईंट भट्ठा मालिकों से जल्द हो बकाया रुपये की वसूली : डीएम ओवरलोडेड वाहनों पर करें कार्रवाई दो से तीन दिनों में सभी पैक्स व व्यापार मंडल में शुरू होगी धान की खरीदारी (फोटो नंबर4,5)कैप्शन-बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित अधिकारी(पेज तीन का लीड) औरंगाबाद (नगर)समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी कंवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement