घाटोटांड़ : जंगली हाथियों का दल एक बार फिर दनियां होते हुए गयछंदवा की ओर आ गया है. जगह-जगह उत्पात मचाने के बाद हाथियों के दल को इलाके में आते देख क्षेत्र के लोगों में दहशत है.
हाथियों के दल ने कई स्थानों पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के मुताबिक, हाथियों के दल में 14-15 हाथी हैं. हाथियों का दल बुधवार को डाकासाड़म होते हुए दनियां पहुंचा. हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के कर्मी प्रयास कर रहे हैं. हाथियों का दल गयछंदवा की ओर चला गया.