कुटुंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी खाद व्यवसायी अजय पांडेय की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह झारखंड प्रदेश के गढ़वा से बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे.
इसी क्रम में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के समीप एनएच 139 पथ पर आ रही बोलेरो ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. उनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक अस्पताल हरिहरगंज में कराया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया. इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के शव को कुटुंबा पुलिस पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि हरिहरगंज थाने में सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, बुधवार की शाम अंबा-नवीनगर पथ के चिल्हकी मोड़ के समीप एक पिकअप वैन से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में एक अंबा थाना क्षेत्र के हरदाता गांव निवासी शैलेंद्र पांडेय व बजराही गांव निवासी मो तसीब है.
दोनों घायलों का इलाज अंबा के निजी क्लिनिक में कराया गया. इसके बाद शैलेंद्र पांडेय को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, कुटुंबा पुलिस मोटरसाइकिल और पिकअप वैन को अपने कब्ज में ले लिया है.