Advertisement
पीएनबी ने 336 लोगों को दिया आठ करोड़ रुपये का लोन
-कहा-सरकार बैंक के माध्यम से कई तरह की चला रही योजनाएं -बेरोजगारों को रोजगार के लिए दिया जा रहा ऋण औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शहर के मृगनैनी होटल सभागार में मेगा ऋण वितरण शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह, मगध प्रमंडल जोन के एजीएम एचएस भला […]
-कहा-सरकार बैंक के माध्यम से कई तरह की चला रही योजनाएं
-बेरोजगारों को रोजगार के लिए दिया जा रहा ऋण
औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शहर के मृगनैनी होटल सभागार में मेगा ऋण वितरण शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह, मगध प्रमंडल जोन के एजीएम एचएस भला व जिला अग्रणी प्रबंधक रमेंद्र नारायण ओम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी सारंगधर सिंह ने की.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सरकार बैंक के माध्यम से कई तरह की योजनाएं चला रही है. लोगों को ऋण भी बैंक के माध्यम से उपलब्ध करा रही है. ताकि बेरोजगार लोग को रोजगार कर सकें और अपना जीवन को सुदृढ़ कर सके. आगे कहा कि जीविका के माध्यम से भी महिलाएं बैंकों से लोन लेकर रोजगार कर आगे बढ़ सकती हैं. जिस तरह से बैंक आपको समय पर ऋण उपलब्ध करा रहा है, उसी तरह आप पैसे बैंक को वापस कर दें. सब्सिडी का उपयोग दूसरे कार्यों में नहीं करें. एजीएम ने कहा कि हर महीने हम बैंकों के कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं ताकि लाभुक परेशान न हों.
सरकार ने कई तरह की योजना लोगों के लिए चला रखी है, इसका लाभ उठाएं. प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ लें. कम पैसे में अच्छा बीमा हो जाता है. शिविर के माध्यम सें 336 लाभुकों के बीच आठ करोड़ आठ लाख 79 हजार रुपये का वितरण किया गया. इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम अजय कुमार सिन्हा व प्रमोद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement