नारायण स्कूल में साइंस के शिक्षक नहीं रहने से स्टूडेंट्स परेशान दाउदनगर (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर गांव में नारायण इंटर विद्यालय में साइंस के शिक्षक नहीं रहने से विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे हैं. विद्यार्थियों ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के लिए भवन बन कर तैयार है. हमलोगों ने मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद अपना नामांकन करा लिये हैं. पर, इंटर साइंस की पढ़ाई के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी है, जिसके कारण हमलोगों को कोचिंग व ट्यूशन कर अपना कोर्स पूरा करना पड़ रहा है. विद्यार्थियों ने बताया कि इससे हमलोगों को काफी कठिनाई हो रही है. विद्यालय के पास सभी सुविधा उपलब्ध है. पर, शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती है. ग्रामीण नवल शर्मा ने बताया कि सरकार को पहले शिक्षकों की नियुक्ति कर लेनी चाहिए,इसके बाद ही विद्यार्थियों का नामांकन लेना चाहिए. क्योंकि शिक्षकों के नहीं रहने से विद्यार्थियों का भविष्य इस प्रतियोगिता परीक्षा के जमाने में अंधकारमय हो जाता है. इसलिए सरकार को शीघ्र इंटर विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति करना चाहिए.
Advertisement
नारायण स्कूल में साइंस के शक्षिक नहीं रहने से स्टूडेंट्स परेशान
नारायण स्कूल में साइंस के शिक्षक नहीं रहने से स्टूडेंट्स परेशान दाउदनगर (औरंगाबाद).दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर गांव में नारायण इंटर विद्यालय में साइंस के शिक्षक नहीं रहने से विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे हैं. विद्यार्थियों ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के लिए भवन बन कर तैयार है. हमलोगों ने मैट्रिक की परीक्षा पास करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement