13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर इओ व नगर प्रबंधक को जान का खतरा

नवीनगर इओ व नगर प्रबंधक को जान का खतराडीएम को आवेदन देकर लंबी छुट्टी गये पर दोनों पदाधिकारीमुख्य पार्षद के पुत्र पर योजनाओं के कागजात पर जबरन साइन करवाने व चेक कटवाने का आरोपऔरंगाबाद कार्यालय. नगर पंचायत नवीनगर के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) व नगर प्रबंधक लंबी छुट्टी पर चले गये. दोनों कुछ लाेगों द्वारा दुर्व्यवहार […]

नवीनगर इओ व नगर प्रबंधक को जान का खतराडीएम को आवेदन देकर लंबी छुट्टी गये पर दोनों पदाधिकारीमुख्य पार्षद के पुत्र पर योजनाओं के कागजात पर जबरन साइन करवाने व चेक कटवाने का आरोपऔरंगाबाद कार्यालय. नगर पंचायत नवीनगर के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) व नगर प्रबंधक लंबी छुट्टी पर चले गये. दोनों कुछ लाेगों द्वारा दुर्व्यवहार करने व धमकाने से नाराज हैं. कार्यपालक पदाधिकारी शिवेंद्र ने डीएम कंवल तनुज के समक्ष जिन घटनाओं का जिक्र किया है, उनके मुताबिक, शनिवार को उनके आॅफिस में मुख्य पार्षद राधा सिंह के पुत्र मुकेश कुमार आठ-10 लोगों के साथ पहुंचे और उन्हें (इओ) काफी देर तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान जबरन कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करवा कर दो चेक भी कटवाये. इसके बाद उन्हें आफिस से बाहर आने दिया. इओ ने अपनी जान को खतरा बताते हुए छुट्टी का आवेदन डीएम को दिया और छुट्टी पर चले गये. वहीं, सोमवार को नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह ने भी डीएम से मुलाकात की और उन्होंने अपनी जान काे खतरा बताया. डीएम ने उन्हें भी छुट्टी दे दी. बताया जाता है कि डीएम से नगर प्रबंधक ने कार्यपालक पदाधिकारी की शिकायत को दुहराते हुए कहा कि नगर पंचायत नवीनगर में काम करना संभव नहीं है. वहां जान काे खतरा है और अब हम किसी भी परिस्थिति में वहां नहीं जा सकते. हालांकि उक्त दोनों अधिकारियों ने इस संबंध में कहीं कोई लिखित शिकायत नहीं की है, लेकिन छुट्टी के आवेदन देने के समय डीएम के समक्ष उन्होंने अपनी पीड़ा बतायी. नगर पंचायत नवीनगर के कार्यपालक पदाधिकारी से उनके मोबाइल नंबर 9431679013 पर कई बार फोन कर उनसे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच्ड ऑफ मिला. नवीनगर नहीं जाऊंगा : नगर प्रबंधकसोमवार को डीएम से मिलने के बाद नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह ने कहा, ‘मेरी जान को खतरा है. इसलिए ऐसी परिस्थिति में मैं नवीनगर नगर पंचायत में काम करने के लिए दोबारा नहीं जाना चाहूंगा. मैंने अपनी आंखों सेे शनिवार की घटना देखी है. उस दिन करीब 10 लोग कार्यपालक पदाधिकारी व मुझे घेरे हुए थे. 10-20 लोग ऑफिस के बाहर खड़े थे. हमलोग इतना भयभीत थे कि फोन से भी बात नहीं कर पा रहे थे.’ जब उनसे पूछा गया कि आप दोनों को बंधक बना कर रखा गया, तो इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी. इस पर उनका कहना था कि वे लोग घेरे हुए थे. मोबाइल छूने नहीं दे रहे थे. घटना के कारण पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत नवीनगर के स्लम एरिया के लिए साढ़े 43 करोड़ रुपये हैं. इसके काम का टेंडर होना है, लेकिन मुख्य पार्षद के पुत्र इस काम को विभागीय करवाना चाहते हैं. 50 प्रतिशत काम करा चुके हैं. इसमें न तो उन्होंने कोई आदेश दिया है, न कार्यपालक पदाधिकारी ने. पर, इसका भुगतान करने के लिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है.दुर्व्यवहार की बात पूरी तरह गलत है : मुकेश इस संदर्भ में मुकेश कुमार का कहना है कि दुर्व्यवहार करने, बंधक बनाने या धमकी देने की बात गलत है. कार्यपालक पदाधिकारी ने जो चेक काटा है, वह छठ घाट की सफाई से संबंधित है, किसी अन्य योजनाओं का चेक नहीं है. कार्यपालक पदाधिकारी काम नहीं करना चाहते हैं. वह पहले भी छुट्टी का आवेदन दे चुके हैं. स्लम एरिया के पैसे से विभागीय कार्य कराये जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि बोर्ड के निर्णय के अनुसार, कुछ कार्य विभागीय कराये गये हैं और कुछ कार्य टेंडर से किये जाने हैं. उन्होंने किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार या बंधक बनाये जाने की बात से इनकार किया. मामला गंभीर, होगी जांच : डीएमइस संबंध में डीएम ने कहा कि घटना काफी गंभीर है. किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी. जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम के मुताबिक, कार्यपालक पदाधिकारी ने उनके पास शिकायत की है कि मुख्य पार्षद के पुत्र मुकेश कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. जबरन उनसे चेक कटवाये गये हैं. कुछ योजनाओं से संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर भी करवाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें