सुर सम्राट का आगाज, कलाकारों ने मचाया धमाल (फोटो नंबर-12,13,14,15)कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि,नृत्य का प्रस्तुति देता छोटा कलाकार, कार्यक्रम में उपस्थित लोग, फिल्म कलाकारो के साथ डा. रवीन्द्र औरंगाबाद (नगर)शहर के दानी बिगहा पार्क में रविवार को दानिका सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले सुर सम्राट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष रंजू देवी, विधायक आनंद शंकर व एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने दीप जला व फीता काट कर किया. प्रतियोगिता में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से खूब धमाल मचाया. इसके पहले एसडीओ ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम इस छोटे से जिले में होना काफी गौरवांन्वित बात है. उन्होंने मुंबई से आये कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों को हमलोग टीवी पर देखा करते थे, लेकिन आज प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला. विधायक आनंद शंकर ने कहा कि दानिका द्वारा पहले छोटे-छोटे बच्चों को संगीत सीखाया जाता था, लेकिन अब एक बहुत बड़ा मिसाल हासिल किया है. दानिका सांस्कृतिक संस्थान हर मंच पर देखने को मिलती है. यही नहीं जिले के अलावे राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना जलवा बिखेर जिले का नाम रोशन किया है. विधायक ने दानिका सांस्कृतिक संस्थान की मांग पर हर संवभ प्रयास करने की बात कही. जिला पर्षद अध्यक्ष रंजू देवी ने कहा कि दानिका के कलाकार आज सभी रंग मंच पर दिखते हैं. जिले के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी कलाकार अपनी मुकाम हासिल किये हैं. प्रो डाॅ रामाधार सिंह ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात कही. कार्यक्रम में गायक सह फिल्म अभिनेता आलोक कुमार ने अपनी संगीत प्रस्तुत कर लोगों को मन मोह लिया. उन्होंने जब भक्ति, देश भक्ति, हिंदी व भोजपुरी गाने प्रस्तुत की तो दर्शकों की तालियां गूंजने लगी. फिल्म एंड टीवी एक्टर रणविजय कुमार ने संबोधन के माध्यम से अपनी बात को रखी तो लोगों का यह एहसास हुआ कि संगीत व कला की दुनिया में भी एक गरीब परिवार के लोग जा सकते हैं. इस मौके पर कलाकार अनुपम ज्योति, उद्घोषक अनिल विश्वास, आशोक व सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, देवबली महाराज, यमुना राम, रामाधार सिंह, नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह, रामध्यान कुमार, सनोज सागर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुर सम्राट का आगाज, कलाकारों ने मचाया धमाल
सुर सम्राट का आगाज, कलाकारों ने मचाया धमाल (फोटो नंबर-12,13,14,15)कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि,नृत्य का प्रस्तुति देता छोटा कलाकार, कार्यक्रम में उपस्थित लोग, फिल्म कलाकारो के साथ डा. रवीन्द्र औरंगाबाद (नगर)शहर के दानी बिगहा पार्क में रविवार को दानिका सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले सुर सम्राट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement