13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर सरकारी योजना को करे पूरा : डीएम

समय पर सरकारी योजना को करे पूरा : डीएम फर्जी अल्ट्रासाउंड चालनेवाला बचे नहीं, सही फंसे नहीं जांच में दोषी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सीएम को कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित पदाधिकारी(लीड) औरंगाबाद (नगर) समाहरणालय स्थित […]

समय पर सरकारी योजना को करे पूरा : डीएम फर्जी अल्ट्रासाउंड चालनेवाला बचे नहीं, सही फंसे नहीं जांच में दोषी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सीएम को कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक(फोटो नंबर-11,12)कैप्शन- अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज, बैठक में उपस्थित पदाधिकारी(लीड) औरंगाबाद (नगर) समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस क्रम में डीएम ने कहा कि हर हाल में समय पर योजनाएं पूरे होने चाहिए, जिससे आम लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसमें जो पदाधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गयी है और कौन सी गड़बड़ी पायी गयी है उस अनुसार अब तक की गयी विधि संवत कार्रवाई की जानकारी मांगी, इस पर सीएस ने बताया की पांच केंद्रों को सील किया गया है अन्य पर विभागीय कार्रवाई की गयी है. इस पर डीएम ने कहा कि ऐसे काम चलनेवाला नहीं है. जल्द ही दोषी अल्ट्रासाउंड केंद्र चालनेवालों व चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करे. इसमें दोषी को बचाये नहीं और सही को फंसाये नहीं. इसपर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं सुनेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगा की नहीं, यह पत्ता करें. सीसीटीवी कैमरे से यह पता चल जायेगा कि कौन मरीज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए केंद्र पर पहुंचा और किस चिकित्सक द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउंड की जांच की गयी. जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में किसानों को डीजल अनुदान देना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो शिक्षक निरीक्षण में उपस्थित पाये गये हैं, वैसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. साथ ही नियमित विद्यालयों की जांच अपने स्तर से करें. इसके अलावे जिलाधिकारी ने प्रत्येक मंगलवार को प्रभारी पदाधिकारी को प्रखंड में रहने का निर्देश दिया, साथ ही प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने ससमय राशन कार्ड, कपून वितरण करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम अनुग्रह सिंह, एडीएम सुरेश प्रसाद साह, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ओझा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें