12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग अभियान में पकड़ाये वाहनों पर लगा जुर्माना

चेकिंग अभियान में पकड़ाये वाहनों पर लगा जुर्माना अंबा.अंबा, कुटुंबा व रिसियप पुलिस ने रविवार को डीटीओ की उपस्थिति में कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कुटुंबा पुलिस ने थाना मोड़ के समीप, अंबा पुलिस ने दोस्ताना होटल के पास व रिसियप पुलिस ने एनएच 139 पर अभियान चलाया. अभियान में वैसे वाहन जिसका […]

चेकिंग अभियान में पकड़ाये वाहनों पर लगा जुर्माना अंबा.अंबा, कुटुंबा व रिसियप पुलिस ने रविवार को डीटीओ की उपस्थिति में कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कुटुंबा पुलिस ने थाना मोड़ के समीप, अंबा पुलिस ने दोस्ताना होटल के पास व रिसियप पुलिस ने एनएच 139 पर अभियान चलाया. अभियान में वैसे वाहन जिसका टैक्स न चुकाया गया हो, चालक के पास लाइसेंस व गाड़ी के कागजात नहीं रहने पर अथवा ओवर लोडेड वाहन को जब्त किया गया. कुटुंबा थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि थानाक्षेत्र से 10 वाहन पकड़ाये, जिन्हें जुर्माना के रुपये देने के बाद छोड़ा गया है. इनमें राजेश कुमार की बाइक पर 1300 सौ रुपये, सुंदर राम के टेंपो पर 12 हजार 100 सौ रुपये, राम प्रवेश सिंह के ट्रैक्टर पर 4100 सौ रुपये, सरोज मेहता के टेंपो पर 10 हजार 600 सौ रुपये, संजय सिंह के टेंपो पर 13 हजार एक सौ रुपये, मुन्ना सिंह के टेंपो पर 10 हजार 600 सौ रुपये, धनंजय कुमार के टेंपो पर 5100 सौ रुपये, प्रभाकर सिंह के टेंपो पर 6100 सौ रुपये व मनोज कुमार की बाइक पर 2100 सौ रूपये जुर्माना लगाया गया. गत दिनों अंबा पुलिस को सुपुर्द वाहनों को भी जुर्माना के बाद छोड़ा गया है. अंबा थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेश प्रजापति के टेंपो पर 1100 सौ रुपये, अशोक साव के टेंपो पर 5100 सौ रुपये, संजय कुमार के टेंपो पर 3100 सौ रुपये, जगदीश साव के टेंपो पर 5100 सौ रुपये, युगेश कुमार के टेंपो पर 3600 सौ रुपये, सत्येंद्र मेहता के टेंपो पर 11 हजार 100 सौ रुपये, मोहम्मद इरफान के टेंपो पर 11 हजार 100 सौ रुपये व गुड़िया देवी के टेंपो पर 5100 सौ रुपये जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में टेंपो के मालिक राजेश, अशोक, संजय, जगदीश, मोहम्मद इरफान आदि ने बताया कि डीटीओ केवल छोटे वाहन पकड़ कर फाइन कर रहे हैं. छोटे वाहन गरीब व कमजोर लोगों का है, जिस कारण वे इतना जुर्माना भी लगा रहे हैं ताकि वह सड़क पर न चले. यह साजिश बड़े वाहन के मालिक व डीटीओ की मिली भगत से की जा रही है. लोगों का कहना है कि आखिर डीटीओ ओवर लोडेड बड़े वाहनों को क्यों नहीं पकड़ रहे हैं? सबों ने जिलाधिकारी से इस पर ध्यान देने व टेंपो चालकों पर किये जा रहे भारी भरकम जुर्माना पर रोक लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें