नगर पर्षद के वार्ड 18 में कहीं नहीं है कूड़ादान जगह-जगह कचरे का अंबार (फोटो नंबर-31,32 बाकी नाम से)कैप्शन- वार्ड के क्षतिग्रस्त मकान के पास फेंका गया कूड़ा, वार्ड में हो रहा नाली निर्माण औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड 18 में सफाई नहीं होने से जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. वार्ड में हर प्रकार की बुनियादी चीजों को ख्याल तो रखा गया है, लेकिन सफाई के मामले में ये वार्ड जीरो है. वार्ड के लोग कूड़ा फेंकने को लेकर आपस में ही उलझे जाते हैं. आखिर कूड़े कचरों का निष्पादन कैसे किया जाये ये लोगों की समस्या बनी हुई है. यहां भी आउट सोर्सिंग से सफाई की व्यवस्था से लोग नाराज हैं. नगर पर्षद के प्रति लोगों में गुस्सा दिखता है. कई लोगों ने बताया कि वार्ड का विकास 2012 के बाद ही संभव हो पाया है. पहले तो वार्ड में न पक्की सड़क थी और न ही नाली. हर तरफ जलजमाव व जर्जर सड़क ही था. वार्ड में रोशनी की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं थी. अगर लोग अपने घर के दरवाजे का लाइट न जलाते तो मुहल्ला अंधेरे में डूबा रहता था. आज वार्ड के कई मुहल्लों में सड़कें है, नाली है, रोशनी के लिए बल्ब लगे हैं. वार्ड में पेयजल सुविधा के लिए कुछ जगहों पर पाइपलाइन भी बिछा हुआ है, जबकि इससे सटे भी एक वार्ड ऐसा है जहां पेयजल के लिए लोग जूझते रहते हैं. वार्ड की समस्या पर गौर किया जाये तो नगर पर्षद ने इस इलाके में कभी सफाई पर ध्यान नहीं दिया. लोग अपनी समस्या में भी सफाई को ही प्रमुखता से सामने रखते हैं. लोगों का कहना है कि सिर्फ मुहल्ले मे कूड़ेदान की व्यवस्था कर दी जाये तो वार्ड की सूरत बदल जायेगी. कुछ स्थानों पर थोड़े और लाइट की जरूरत है, जिसके लग जाने से वार्ड जगमगा उठेगा. ———————लोग करते हैं नाली की सफाई वार्ड 18 में सफाई एक मुख्य समस्या है, कूड़ेदान के अभाव में लोग घरों का कचरा नाली में फेंक दिया करते हैं, जिससे नाली भी भर जाती है और परेशानी होती है. मोहम्मद हसनैन, नावाडीह बिगहावार्ड में नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जो कई वर्षों से लंबित था. इस नाली के बनने से बहुत खुशी है. कम से कम अब घरों का गंदा पानी एक व्यवस्थित तरीके से बहेगा. नूर आलम सिद्दकी, सिन्हा सोशल क्लब रोड2007 से लेकर 2012 तक वार्ड में कोई काम नहीं हुआ था. पर अब ऐसा लगता है कि वार्ड पार्षद इस वार्ड के प्रति मेहरबान हैं. नाली बन रही है और कई जगह सड़क भी बन चुके हैं.मोहम्मद मुन्ना, व्यवसायीवार्ड में सफाईकर्मी नहीं आतें, मजबूरन लोग अपने से नाली का सफाई करते हैं. कूड़ेदान की व्यवस्था हो जाती तो अच्छा होता. वार्ड में कुछ लाइट की भी आवश्यकता है. हालांकि वार्ड पार्षद ने बहुत कार्य कराया है.मोहम्मद सोनू, नूरबाग————————वार्ड 18 के पार्षद मोहम्मद इरफान बताते हैं कि 2007 से 2012 तक वार्ड के विकास के लिए जितने रुपये मिले, वे वार्ड के विकास के लिए ऊंट के मुंह में जीरा जैसा था. पर इस बार वार्ड के विकास को लेकर खासा ध्यान दिया गया और नगर पर्षद के सहयोग से वार्ड के नावाडीह बिगहा में हसन साहब के घर से लेकर हकीम साहब के घर तक चार लाख रुपये से पीसीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया गया. मुस्तफा खां के घर तक नाली व पथ निर्माण छह लाख रुपये से हुआ. नावाडीह बिगहा में साढ़े चार लाख रुपये से पीसीसी सड़क व नाली का पटिया निर्माण कराया गया. वार्ड में तेजी से कार्य हो रहा है. सिन्हा सोशल क्लब रोड में छह लाख रुपये से नाली व पटिया का निर्माण चल रहा है. वार्ड पार्षद ने बताया कि कूड़ेदान की व्यवस्था अब तक वार्ड में नहीं होने का कारण घनी आबादी है, लोग अपने घर के आगे कूड़ेदान नहीं रखने देते. वहीं नालियों के जाम होने का मुख्य कारण सड़क पर स्थित दुकानों द्वारा झाड़ू लगा कर जो कचरा नाली में गिरा दिया जाता है उससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. भविष्य में इसे भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
नगर पर्षद के वार्ड 18 में कहीं नहीं है कूड़ादान
नगर पर्षद के वार्ड 18 में कहीं नहीं है कूड़ादान जगह-जगह कचरे का अंबार (फोटो नंबर-31,32 बाकी नाम से)कैप्शन- वार्ड के क्षतिग्रस्त मकान के पास फेंका गया कूड़ा, वार्ड में हो रहा नाली निर्माण औरंगाबाद (सदर) नगर पर्षद के वार्ड 18 में सफाई नहीं होने से जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. वार्ड में हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement