13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख में इनोवा को बेचने का तय हुआ था सौदा

पांच लाख में इनोवा को बेचने का तय हुआ था सौदा औरंगाबाद (नगर) गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव के पास से सोमवार की रात अपराधियों ने इनोवा लूट ली थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इनोवा को पांच लाख रुपये में बेचने का सौदा भी तय किया था. […]

पांच लाख में इनोवा को बेचने का तय हुआ था सौदा औरंगाबाद (नगर) गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव के पास से सोमवार की रात अपराधियों ने इनोवा लूट ली थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इनोवा को पांच लाख रुपये में बेचने का सौदा भी तय किया था. इस इनोवा को खरीदने के लिए गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत समोद बिगहा के आशिष कुमार व प्रिंस कुमार अपराधियों से मोबाइल पर संपर्क किया, इसके बाद एडवांस के रूप में पांच हजार रुपये भी दिया. सौदा तय हो जाने के बाद अपराधियों के साथ इन लोगों ने भी इनोवा वाहन पर सवार होकर औरंगाबाद की ओर आने लगे. इसी क्रम में रास्ते में ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास अपराधियों ने डकैती जैसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए योजना बनाने लगे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया. लूट व चोरी के वाहन बेचते थे शिक्षक आशिष : इनोवा लूट मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आशिष कुमार उर्फ रामाशीष कुमार पेशा से सरकारी शिक्षक हैं. अपराध की दुनिया में दो साल पहले शामिल हो गये. बच्चों को पढ़ाने के साथ -साथ घटना का अंजाम भी देते थे, जैसा कि पुलिस के समक्ष बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसका काम लूट व चोरी का वाहन को खरीद कर बेचना था. दो दिन पहले जहानाबाद में लूटी थी बाइक : दाउदनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों ने दो दिन पहले जहानाबाद जिले के करौना ओपी से एक बाइक लूटी थी और उसे कहीं ले जाकर बेच दिया. रिमांड होम से भाग कर हत्या व लूट करता था हिमांशु देखने में तो हिमांशु रंजन एक भोले-भाले इनसान की तरह दिखता है. उम्र भी कम है,लेकिन अपराध की दुनिया में इसका बड़ा योगदान है. जैसा कि पुलिस का मानना है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि हिमांशु रंजन उर्फ छोटू निवासी इमाइदपुर थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद ने हत्या, डकैती जैसे मामले में पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. कम उम्र होने के कारण न्यायालय द्वारा गया रिमांड होम भेजा गया था. गया रिमांड होम में बंद रहने के बाद भी वहां से भाग कर लूट, हत्या जैसी कई घटनाओं काे अंजाम दिया. फिलहाल यह जमानत पर रिमांड होम से छूटा था. हिमांशु एक शातिर अपराधी है. पुलिस अधीक्षक ने भी बताया कि हिमांशु रंजन ने ही इनोवा के चालक को सिर में चाकू मारा था. इन सभी अपराधियों के विरूद्ध ओबरा थाना कांड संख्या- 118/15 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें