13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंडक्टर की मौत, दर्जनभर लोग जख्मी

औरंगाबाद (ग्रामीण) : एनएच-98 पर जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव के समीप एक अनियंत्रित डंपर से चकमा खाकर यात्रियों से भरी बस सड़क के किनारे खायी में पलट गयी. इस घटना में मौके पर ही सीडी राइड बस बीआर 26बी-3008 के कंडक्टर राम कुमार सिंह की मौत हो गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : एनएच-98 पर जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी गांव के समीप एक अनियंत्रित डंपर से चकमा खाकर यात्रियों से भरी बस सड़क के किनारे खायी में पलट गयी. इस घटना में मौके पर ही सीडी राइड बस बीआर 26बी-3008 के कंडक्टर राम कुमार सिंह की मौत हो गयी.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैराबिंद गांव का रहनेवाला था. घटना मंगलवार की सुबह की है. इस हादसे में हसपुरा के जैतपुर निवासी अजीत कुमार, ओबरा के घटारो निवासी सुनिता देवी सहित एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सुनीता व अजीत का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया. जबकि, हल्के तौर पर जख्मी लोगों को घटनास्थल के आसपास व उनके क्षेत्रों के चिकित्सकों से इलाज कराया गया. बस हसपुरा से सवारियों को लेकर औरंगाबाद आ रही थी. चित्रगोपी गांव के समीप पीछे से आ रही एक डंपर को बस में सटने के बाद बस का चालक नियंत्रण खो दिया, जिससे सड़क के किनारे खायी में बस पलट गयी.
दुर्घटना की सूचना पाकर जम्होर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए व जख्मियों को इलाज के लिए भेजवाया. इसी बीच कंडक्टर की मौत की सूचना उसके गांव पहुंच गयी. गांव से परिजन व आक्रोशित लोग सदर अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर खैराबिंद गांव के समीप सड़क पर शव को रख कर जाम कर दिया. सरकार व प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशित लोग अपने आक्रोश का इजहार करने लगे. सड़क जाम की सूचना पाकर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन सिंह दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित बस मालिक को बुलाने व मृतक के परिजन को मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग पर अड़े रहे.
आखिरकार पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पदाधिकारियों ने रुपये देने की घोषणा की, तब जाकर आक्रोशित शांत हुए. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारंभ की.
परिजनों की चीत्कार से गूंजा जाम स्थल : दुर्घटना में मारे गये बस कंडक्टर राम कुमार सिंह अपने परिवार की जिम्मेवारी उठाने वाला एकमात्र व्यक्ति था. पत्नी नीतू कुमारी व 14 वर्ष के एक पुत्र है.
घटना के बाद उसका परिवार उजड़ गया. पत्नी अपने मायके में गयी हुई थी. घटना की सूचना पाकर वह जाम स्थल पहुंची, अन्य परिजन भी साथ में थे.
पति के शव देखते ही चीत्कार कर उठी और बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजनों के चीत्कार से जाम स्थल गूंज रहा था. किसी तरह गांव के लोगों ने ईश्वर की होनी का हवाला देकर परिजनों को शांत कराया. इधर, गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें