11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में मजस्ट्रिेटों को वाहन भत्ता मिले नहीं, भुगतान का एसएमएस जारी

चुनाव में मजिस्ट्रेटों को वाहन भत्ता मिले नहीं, भुगतान का एसएमएस जारी मदनपुर प्रखंड में तैनात कई सेक्टर मजिस्ट्रेटों को रुपये भुगतान का उनके मोबाइल पर आया एसएमएस मदनपुर.विधानसभा चुनाव 2015 को कदाचारमुक्त व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग कटिबद्ध था. असके तहत 224 रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदनपुर प्रखंड […]

चुनाव में मजिस्ट्रेटों को वाहन भत्ता मिले नहीं, भुगतान का एसएमएस जारी मदनपुर प्रखंड में तैनात कई सेक्टर मजिस्ट्रेटों को रुपये भुगतान का उनके मोबाइल पर आया एसएमएस मदनपुर.विधानसभा चुनाव 2015 को कदाचारमुक्त व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग कटिबद्ध था. असके तहत 224 रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के सभी बूथों को 17 सेक्टर में विभाजित किये गये थे. प्रत्येक सेक्टर के लिए एक- एक पदाधिकारी को मतदान के 15 दिन पहले ही 10 से 12 बूथों का प्रभार सौंपा गया था. सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अधीनस्थ बूथों का भौतिक सत्यापन, संपर्क पथ, शौचालय, पेयजल, रैंप, बिजली व्यवस्था आदि कार्य अपनी निगरानी में ठीक करा के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को प्रतिदिन रिपोर्ट सौंपना था. मतदान के दिन पुलिस प्रशासन के साथ दंडाधिकारी के रूप में अधीनस्थ बूथों पर मतदानकर्मी व इवीएम पहुंचा कर शांतिपूर्ण,भयमुक्त वातावरण में मतदान करा कर इवीएम को ब्रजगृह तक पहुंचाने हेतु ड्यूटी लगाया गया था. मतदान की तैयारी के लिए प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने बूथों के भ्रमण हेतु मोटर साइकिल में तेल व प्रतिदिन वाहन भत्ता दिया जाना था, लेकिन मदनपुर प्रखंड में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों में से एक भी व्यक्ति को वाहन भत्ता का भुगतान जिला वाहन कोषांग द्वारा नहीं किया गया,लेकिन उनके मोबाइल पर रुपये भुगतान का मैसेज जरूर भेज दिया गया. मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मैं सेक्टर नंबर 178 का सेक्टर मजिस्ट्रेट था. मुझे अपने मोटर साइकिल बीआर 26 जी-3612 के लिए कोई रुपये प्राप्त नहीं हुए, लेकिन मेरे मोबाइल पर दो नवंबर 2015 को मैसेज आया है कि आपको 3400 रुपये भुगतान कर दिये गये. इसी तरह मेरे अन्य सहकर्मी अमरनाथ प्रसाद सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर संख्या 179, अरुण कुमार सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट संख्या 185, अरविंद कुमार सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट संख्या 181 सहित अन्य मजिस्ट्रेटों को अपने वाहन उपयोग करने एवज में रुपये नहीं दिये गये, लेकिन उनके मोबाइल पर राशि भुगतान का एसएमएस जरूर भेज दिया गया है. इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए आवश्यक कदम उठाने के लिए आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें